सिसवन की खबरें : हत्यारोपी फरार भोलू सिंह के घर का हुआ कुर्की
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी अंतर्गत नवादा गांव में हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी भोलू सिह के घर की पुलिस द्वारा कुर्की की गई है। जिसकी तस्वीर सामने आई है। इस संबंध में चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव द्वारा गुरुवार को जानकारी दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि नवादा गांव के रहने वाले हत्या मामले के फरार चल रहे आरोपी भोलू सिह के घर की पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए कुर्की की गई है वहीं पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी कर रही है।
जमीन विवाद के निपटारा के पांच आवेदन आएं
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के रघुनाथपुर अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर 5 लोगों द्वारा दिया गया आवेदन।रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर 5 लोगों द्वारा आवेदन दिया गया इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों द्वारा बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों द्वारा आवेदन दिया गया।
15 दिसंबर से मिलेगा सब्सीडी पर मक्का बीज
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन में कृषि विभाग द्वारा 15 दिसंबर तक सब्सिडी पर किसान पा सकेंगे मक्का के बीज बताते चले कि इस संबंध में कृषि विभाग के कर्मी द्वारा जानकारी दी गई। कृषि विभाग के कर्मी द्वारा बताया गया कि जिन किसानों को मक्का का बीज सब्सिडी पर चाहिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
दिव्यांगों के उपकरण वितरण में हेरा फेरी का आरोप
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन में दिव्यांगों के बीच में हुए उपकरण के वितरण में हेरा फेरी करने का लगाया आरोप।बताते चले की भाजपा नेता संजीव कुमार सिंह द्वारा सिसवन प्रखंड पर हुए दिव्यांगों के बीच में उपकरण के वितरण के दौरान हेरा फेरी करने का आरोप लगाया गया है।
पीड़िया पर्व धूमधाम से मनाया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गुरुवार को पीड़िया पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बहनों ने अपने भाई की दीर्घायु को लेकर व्रत रखीं और गुरुवार की अहले सुबह स्थानीय नदी व तालाबों में गाजे बाजे के साथ पीड़िया का विसर्जन किया। इस प्रकार एक माह से चले आ रहे यह पर्व गुरुवार की सुबह पीड़िया विसर्जन के साथ सम्पन्न हो गया।
जहां विभिन्न गांवों से गाजे-बाजे व डीजे के साथ पहुंची महिला व युवतियों ने नपं के उसरी बुजुर्ग स्थित खुदीबाबा घाट, गरीब दास घाट, हसनपुरा, अरंडा स्थित शिवाला घाट सहित अन्य घाटों पर पीड़िया का विसर्जन किया। इस दौरान महिलाओं के गीत से वातावरण भक्तिमय हो गया था। ज्ञात हो कि यह पर्व बहनें अपने भाई के दीर्घायु के लिए मनाती हैं। बुधवार की रात बहनों ने पीड़िया (गोबर से बने गणेश भगवान की आकृति) रखकर गीत गाया और गुरुवार की अहले सुबह बहनों की टोली पीड़िया लेकर नाचते-गाते नदी व तालाबों में प्रवाहित की।
एचएम ने बिना अनुमति के विद्यालय से पेड़ कटवाया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के गायघाट स्थित राजकीय मध्य विद्यालय सह उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में लगे हरे आम के पेड़ को एचएम द्वारा बिना किसी के परमिशन से कटवा दिया गया है। इस मामले में मितवार निवासी नागमणि शर्मा ने जिले में एक आवेदन देकर इसकी शिकायत की है।
श्री शर्मा ने कहा है कि विद्यालय परिसर से आम का विशाल पेड़ एचएम कटवा दिए है और दूसरा पेड़ भी कटवाने के फिराक में है। इस बारे में पूछने पर एचएम मारपीट पर उतारु हो जा रहे है। इस मामले में एचएम आशुतोष कुमार ने बताया कि विद्यालय शिक्षा समिति की अनुमति से पेड़ काटी गयी है।
यह भी पढ़े
भारत ने प्याज़ निर्यात पर प्रतिबंध क्यों लगाया?
खाद्य सुरक्षा और पोषण का क्षेत्रीय अवलोकन 2023 का क्या तत्पर्य है?
भगवानपुर हाट की खबरें : 21 पीस फ्रूटी एवं 5 लीटर देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
डॉ अशोक के पुस्तक का कुलपति ने किया लोकार्पण, क्षेत्र में खुशी
सड़क दुर्घटना में घयाल एक महिला की हुई मौत,गांव में शव आते ही लोगो की उमरी भारी भीड़