बारात गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
एकलौती संतान की मौत पर परिजनों का हो रहा रो-रो कर बुरा हाल
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, सिरौली गौसपुर बाराबंकी (यूपी):
बारात गए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
कोतवाली बदोसराय के स्थानीय कस्बे के रहने वाले अनिल कुमार राठौर के पुत्र अजय राठौर की बारात बुधवार को थाना व कस्बा मोहम्मदपुर खाला गई थी जिसमें बदोसराय के रहने वाले ऋषिकेश 25 वर्ष अपनी वैन से ड्राइवर सचिन व साथी लवकुश शिवम शूऐब के साथ बारात जाते समय बारात पहुंचने पर पानी लाने को लेकर महिला बेटर से इनाम लेने के चक्कर में बाद विवाद भी हुआ। इस दौरान दोनों के मध्य मारपीट होने की बात लवकुश ड्राइवर बता रहे हैं की हुई है। हालत बिगड़ती देख ड्राइवर व उसके साथी रात करीब 1:30 बजे उसे घर लेकर चले आए परिजन मरकामऊ के एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए डॉक्टर ने हालात को गंभीर देखते हुए बाहर ले जाने की बात कही सुबह 6:00 बजे परिजन उसे बाराबंकी ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि उसकी मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु उसे जिला मुख्यालय भेज दिया है।
बॉक्स
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
मृतक पांच बहनों में अपने पिता की अकेली संतान था करीब 10 वर्ष पूर्व उसके पिता की मौत हो चुकी थी उसके ऊपर ही परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी थी मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया ।
मां कुसुमा व बहनों की आंखों से आंसू नहीं ले रहे रुकने का नाम
मृतक की मां कुसमा व उसकी बहनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है आंखों से बहते आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं वे बार-बार उस मनहूस घड़ी को कोस रही थी जब वह बारात के लिए घर से निकला था यदि उन्हें यह मालूम होता कि उसका इकलौता लाल जाएगा घर दोबारा जीवित नहीं आएगा तो उसे कदापि नहीं जाने देती
यह भी पढ़े
अयोध्या की खबरें : मिल्कीपुर क्षेत्र में एयरटेल मोबाइल उपभोक्ता परेशान
अयोध्या की खबरें : व्यापारी अपनी दुकानों व प्रतिष्ठानों में लगवाएं सीसीटीवी कैमरे: थाना प्रभारी
सांसद खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस रहेगा प्रेम निवास: महंत संजय दास
अवध विवि की एनईपी स्नातक की परीक्षाएं 18 दिसम्बर से
30 दिसंबर को भगवान श्री राम एयरपोर्ट पर उतरेगा उद्घाटन फ्लाइट:नीतीश कुमार