ड्यूटी के दौरान चौकीदार की हत्या, परिजनों का आरोप- शराब माफियाओं ने कूच-कूचकर मार डाला
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में शराबबंदी लागू है, इसके बावजूद पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए धड़ल्ले से यहां शराब का कारोबार हो रहा है. यहां शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए चौकीदार की हत्या कर दी. खगड़िया के बेलदौर थाना में पदस्थापित चौकीदार घनश्याम मालाकार की निर्मम हत्या कर दी गई है. चौकीदार घनश्याम मालाकार का शव तिलाठी चौक पर मिलने के बाद सनसनी फैल गई.
शराब माफियाओं पर हत्या का आरोप: चौकीदार का शव क्षत-विक्षप्त अवस्था में बरामद किया गया, जिसकी पहचान उनके कपड़े से की गई. घटना को लेकर परिजनों ने शराब माफियाओं द्वारा पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. कहा जा रहा है कि ईट-पत्थर से कूचकर उनकी हत्या कर दी गई है. अपराधियों के इस कारनामे से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस:
घटना की सूचना मिलते ही खगड़िया एसपी अमितेश कुमार घटनास्थल पर पहूंचकर पुरे मामले की छानबीन कर रहे हैं. एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है. घटना के बाबत परिजनों की मानें तो रात में चौकीदार की ड्यूटी तिलाठी चौक पर थी, आशंका है कि वो शराब माफियाओं का विरोध करने पर उनकी हत्या की गई है.”पापा तिलाठी चौक पर रात की ड्यूटी पर थे.
इसी दौरान दारू पीने वालों ने मार दिया है. नरेन मुखिया और उसके बेटे से शराब का विरोध करने पर विवाद भी हुआ था. उन्हीं लोगों ने मरवाया है.”-
बिट्टु कुमार, मृतक का बेटा
पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. जो लोग भी इसमें शामिल हैं, उनकी जल्द गिरफ्तार की जाएगी. मामले की तह तक पहुंचने के लिए एफएसएल टीम बुलाई गई है.
अमितेश कुमार, एसपी
घटना से इलाके में दहशत:
इधर इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. उनका रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है.
यह भी पढ़े
रिलायंस डकैती का मुख्य आरोपी प्रिंस बिहार से अरेस्ट, 2 की अब भी तलाश
भोजपुर पुलिस ने बड़ी घटना को अंजाम देने के पूर्व में तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार
1347 लीटर विदेशी शराब के साथ 01 शराब तस्कर गिरफ्तार, 01 टैंकर जप्त
अज्ञात अपराधियों ने एक विवाहिता की गोली मारकर की हत्या, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
एक महिला के हाथ में दो-दो जॉइनिंग लेटर, मामला जान केके पाठक भी माथा पकड़ लेंगे
DRI की बड़ी कार्रवाई, गया एयरपोर्ट से जब्त किया 12 किलो विदेशी सोना, तस्कर भी गिरफ्तार