जागते रहो… अब रात के अंधेरे में फिर से सुनाई देगी चौकीदार की आवाज, पुलिस मुख्यालय ने दिया निर्देश- गांव में लगानी होगी गश्त
श्रीनारद मीडिया,स्टेट डेस्क
एक वक्त था जब रात के समय चौकीदार रात भर मोहल्लों की गश्त लगाते थे। उनके मुंह से निकली जागते रहो की आवाज सुनकर लोग अपने-अपने घरों में चैन से सो जाते थे। अब वही दौर एक बार फिर से लौटने जा रहा है। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार चौकीदार अब अपनी बीट पर तय गांव में दिन-रात निश्चित रूप से गश्त लगाएंगे।
पुलिस मुख्यालय के इस निर्देश से ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था में काफी सुधार होने की उम्मीद है। चौकीदारों की नियमित गश्त से चोरी, डकैती, लूटपाट जैसी घटनाओं पर रोक लगने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, चौकीदार गांव में रहने वाले लोगों के बीच पुलिस के बीच एक बेहतर तालमेल भी बनाने में मदद करेंगे।
पुलिस मुख्यालय के इस निर्देश के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में चौकीदारों के लिए गश्त लगाने के लिए अलग से समय निर्धारित किया जाएगा। चौकीदारों को दिन के समय भी गांव में गश्त लगानी होगी और रात के समय भी गांव की सुरक्षा के लिए चौकस रहना होगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने पुलिस मुख्यालय के इस निर्देश का स्वागत किया है। उनका कहना है कि चौकीदारों की नियमित गश्त से गांवों में अपराध दर में कमी आएगी और ग्रामीण लोग अपने घरों में चैन से सो सकेंगे।
पुलिस मुख्यालय के निर्देश के कुछ प्रमुख बिंदु:
- चौकीदार अपनी बीट पर तय गांव में दिन-रात निश्चित रूप से गश्त लगाएंगे।
- चौकीदारों को दिन के समय भी गांव में गश्त लगानी होगी और रात के समय भी गांव की सुरक्षा के लिए चौकस रहना होगा।
- चौकीदारों की गश्त के दौरान उन्हें गांव में रहने वाले लोगों से भी संपर्क करना होगा।
- चौकीदारों को गांव में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देनी होगी।