पीएचईडी का पाइप टूटने से प्रखंड कार्यालय में जल जमाव
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिला प्रखंड कार्यालय परिसर में विगत एक सप्ताह से जल जमाव के कारण आम लोगो से लेकर कार्यालय आने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ।
यह जल जमाव प्रखंड कार्यालय परिसर के पिछले भाग में अवस्थित पीएचईडी का जल मीनार के जलापूर्ति पाइप टूट जाने के कारण हो रहा है । अंचल गार्ड रूम के पीछे यह पाइप एक सप्ताह से टूटा है । इससे पानी का बहाव तेज रफ्तार से होने के कारण पूरे परिसर में जल जमाव हो गया है । अंचल अभिलेखागार , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी , प्रखंड कल्याण पदाधिकारी तथा निर्वाचन कार्यालय के आसपास जल जमाव से काफी परेशानी होती है ।
बलहा गांव से अपनी माता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने आई दिब्यांग युवती सुशीला कुमारी ने बताया कि जल जमाव के कारण कार्यालय तक पहुंचना समस्या हो गई है ।
कनीय अभियंता पीएचईडी गुलाम नवी आजाद से इस संदर्भ में बात करने पर बताया कि एक दो दिन में पानी के बहाव को रोकने के लिए पाइप का मरम्मती करा दिया जाएगा।
यह भी पढ़े
रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, व्यवसाई पिता-पुत्र से फिरौती मांगने वाले अपराधी को किया गिरफ्तार
शहीद जवान के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब, बाजार के सभी दुकान बन्द
कुशल युवा प्रोग्राम के तहत इस साल दोगुने युवाओं को दी जाएगी तकनीकी शिक्षा
बैंक के अंदर से उच्चकों ने उड़ा लिए पचास हजार रूपये