अनीस सिंह ने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर  नाम किया रौशन

अनीस सिंह ने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर  नाम किया रौशन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन,  सिवान(बिहार):

सीवान जिले के सिसवन के बंगरे के बारी गांव निवासी नरेंद्र सिंह के पुत्र अनीस सिंह ने भारतीय वायुसेना फ्लाइंग ऑफिसर बनकर प्रखंड के साथ साथ जिले का नाम रौशन किया है।अनीस ने विंग कमांडर अभिनंदन से प्रेरित होकर वायु सेना में जाने का निर्णय लिया था। अब उनका चयन फ्लाइंग अफसर के पद पर हुआ है। वहीं अनीस के दादा सुदामा सिंह भारतीय सेना में सूबेदार पद से रिटायर हुए तो उसके चाचा मुकेश कुमार सिंह भारतीय सेना में कार्यरत है।परिवार के तीसरी पीढ़ी का अनीस सिंह का चयन भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग अफसर के रूप में हुआ है।

विंग कमांडर अभिनंदन से प्रेरित होकर अनीस बने फ्लाइंग अफसर

पाकिस्तानी वायु सेना को मुंहतोड़ जवाब देने वाले विंग कमांडर अभिनंदन ने देश में राष्ट्रभक्ति की मिसाल पेश की थी। अब उनकी यह छवि युवाओं को काफी भा रही है। बंगरे के बारी निवासी अनीस सिंह ने विंग कमांडर से प्रेरित होकर वायु सेना में जाने का निर्णय लिया था।परीक्षा परिणाम घोषित हुए तो वह फ्लाइंग अफसर पद पर चयनित हो गए। फ्लाइंग अफसर बनने के बाद अनीस के परिजनों में काफी खुशी है। उनके पिता नरेंद्र सिंह नोएडा के एक नीजी कंपनी के सीईओ के पद पर तैनात हैं तो मां गृहिणी हैं।

दो पीढिय़ों ने की देश सेवा, अब तीसरी पीढ़ी भी सेना में चली

सिसवन के बंगरे के बारी निवासी अनीस सिंह का चयन वायु सेना में फ्लाइंग अफसर के पद पर हुआ है। वह वायु सेना के टेक्निकल ब्रांच में एयरोनॉटिक्स इंजीनिरिंग के क्षेत्र में काम करेंगा। खास बात यह है कि अनीस के दादा सुदामा सिंह आर्मी मेडिकल कोर से रिटायर हुए तो चाचा भारतीय सेना में कार्यरत है। अब अनीस तीसरी पीढ़ी हैं, जो सेना में जाकर देश कि सेवा करेगी।अनीस कि प्राथमिक शिक्षा नोएडा में हुई है एवं उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने AMITY युनिवर्सिटी से बीटेक किया।

यह भी पढ़े

बीएसएनएल के संसाधनों को लूटने का प्रयास, 19 दिसम्बर को लखनऊ मे सत्याग्रह – के आर यादव

यूपी की अब तक के खास समाचार

भगवानपुर में पंचायत उपचुनाव को लेकर तीन पर्चा दाखिल

पीएचईडी का पाइप टूटने से प्रखंड कार्यालय में जल जमाव

Leave a Reply

error: Content is protected !!