देश मोदी की गारंटी पर भरोसा कर रहा है-विधायक
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
मध्यप्रदेश ,छतीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की जीत यह साबित करता है कि आज देश की महिलाएं ,बेरोजगार ,युवा,गरीब और किसान सिर्फ मोदी की गारंटी पर भरोसा करता है .ये बातें तरैया विधायक सह बिहार विधानसभा में मुख्य विरोधी दल के मुख्य सचेतक जनक सिंह ने प्रखंड के महम्मदपुर बाजार पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कही .
उन्होंने कहा कि आज उज्ज्वला योजना के तहत करोडों महिलाओं को धुंए से निजात मिली है वही किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत खाते में सीधे भुगतान हो रहा है .इससे पहले संकल्प यात्रा पर पहुँची रथ में लगे प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगो को केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी .
हालांकि इस कार्यक्रम में प्रखंड स्तरीय किसी पदाधिकारी के उपस्थित नही रहने पर विधायक ने गहरी नाराजगी व्यक्त की .
इस मौके पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अंशु माला ,भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह , जिला मंत्री दुर्गेश कुमार गुप्ता ,ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र पंडित ,प्रखंड अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ,महामंत्री सुरेंद्र सिंह ,ललन महतो ,जलेश्वर मांझी ,रामज्ञास चौरसिया ,गुड्डू सिंह ,रौशन श्रीवास्तव ,कृष्ण प्रताप सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे .
बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
विद्युत विच्छेदन के बाद बगैर आरसीडीसी कटाये बिजली की चोरी करनेवाले तीन उपभोक्ताओं के खिलाफ जेई भोला ठाकुर ने प्राथमिकी दर्ज करायी है एवं उनपर हजारों रुपये का जुर्माना लगाया है .दर्ज प्राथमिकी मे उन्होंने टोटहा जगतपुर गांव निवासी बच्चू पंडित पर 19,257 रुपये ,रंधीर कुमार मांझी पर 13,018 रुपये एवं मोरिया गांव निवासी मोहन सिंह पर 35,332 रुपये का जुर्माना लगाया गया है .छापेमारी दल में मानवबल दिनेश सिंह , अखिलेश कुमार सिंह के अलावे अन्य विभागीय कर्मी शामिल थे .विभाग की इस कार्रवाई से बिजली चोरी कर रहे लोगो मे हड़कंप है।
यह भी पढ़े
संसद की सुरक्षा में चूक के ‘मास्टरमाइंड’ ललित झा को लेकर बड़ा खुलासा, पिता और भाई ने बताया ‘असली सच’
पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट मामले में दो गिरफ्तार, 16 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा
सिसवन की खबरें : पंचायत उप चुनाव में तीन लोगों ने किया नामांकन