सिसवन की खबरें : जमीन से जुड़े 6 मामले का निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना परिसर में शनिवार को जमीन से जुड़े 6 मामले का निपटारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों द्वारा जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए मामलों का निपटारा किया गया।
बच्चों को पर्यावरण से बचाव को लेकर जानकारी दी गई
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड क्षेत्र के कचनार स्थित सरकारी विद्यालय में सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को पर्यावरण से बचाव को लेकर जानकारी दी गई। इस संबंध में स्कूल के प्रभारी शिक्षक विवेकानंद पांडे द्वारा जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चल रहे कार्यक्रम सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को पर्यावरण से बचाव को लेकर विस्तृत ढंग से जानकारी दी गई।
शराब पीने के आरोप में दो को भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी पुलिस ने शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को अग्रिम कार्रवाई के लिए सिवान भेज दिया.ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि बिरती गांव के धर्मेंद्र महतो धनजी यादव को नशे के हालात में गिरफ्तार किया गया. मेडिकल जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई.
जनता दरबार लगाकर जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा किया गया इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों द्वारा जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए 4 मामलों का निपटारा किया गया।
प्रखंड समन्वय समिति की बैठक संपन्न
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित संवाद कक्ष में शनिवार को प्रखंड समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम की अध्यक्षता में किया गया। जहां जिले से मिले निर्देश के आलोक में बैठक के दौरान विकास कारी योजनाओं के साथ हो रहे कार्यों पर चर्चा की गई। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राम ने कहा कि जो भी विकास कार्यों में समस्याएं थी, संबंधित विभाग के अधिकारी को अवगत करा दिया गया।
नामांकन के बाद नाम निर्देशन पत्र समीक्षा किया जा रहा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड में पंचायत उप चुनाव के लिए हुए नाम नामांकन के बाद नाम निर्देशन पत्र समीक्षा कार्य बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राजेश्वर राम की उपस्थिति में किया जा रहा है। जो 18 दिसंबर तक चलेगा। वही नाम वापसी 20 दिसम्बर, मतदान 28 दिसम्बर व मतगणना 30 दिसम्बर को होनी है। जहां शेखपुरा पंचायत के वार्ड संख्या 05 से ग्राम वार्ड सदस्य पद से शहबाज खान, रजनपुरा पंचायत के वार्ड संख्या 04 से कचहरी पंच पद से नजूल तथा इसी पंचायत के वार्ड संख्या 05 से कचहरी पंच पद से राजमणी देवी, लहेजी पंचायत के वार्ड संख्या 10 से ग्राम वार्ड सदस्य किरण देवी व तेलकथू पंचायत के वार्ड संख्या 10 से कचहरी पंच पद पर गुलशन प्रवीन ने पर्चा दाखिल किया है। जहां सभी आवेदनों का समीक्षा का कार्य चल रहा है। यह पंचायत उपचुनाव रजनपुरा पंचायत के वार्ड संख्या 04, 05 में कचहरी पंच सदस्य, तेलकथू पंचायत के वार्ड संख्या 10 में कचहरी पंच सदस्य, शेखपुरा पंचायत के वार्ड 05 में ग्राम वार्ड सदस्य तथा लहेजी पंचायत के वार्ड संख्या 10 में ग्राम वार्ड सदस्य पद पर चुनाव होना है।
यह भी पढ़े
श्रीविष्णु महायज्ञ सह बलराम जयंती समारोह को भव्य कलश यात्रा निकाली
सिटी राइड के टक्कर से बाइक सवार घायल