ग्रामीण क्षेत्र में लघु उद्योग लगने से बदलेगी गांवों की तस्वीर- अवधबिहारी चौधरी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान के एक युवक ने बुलंद हौसलों के बदौलत अपने गांव में मैजिक क्रक्स फूड उद्योग लगा कर गांव के लोगों को रोजगार दिलाने की दिशा में काम शुरु किया है। सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के सदरपुर निवासी एक युवक ने अपने बुलंद हौसलों के बदौलत फूड उद्याेग लगा दिया। जिसके बदौलत शुरुआती दौर में गांव के 50 से 60 लोगों को रोजगार मिलने लगेगा।
युवक का नाम संजय श्रीवास्तव है जिसने करीब एक करोड़ रुपये की लागत से फूड प्लांट लगाया है। प्रखंड के सदरपुर गांव में स्थापित मैजिक क्रक्स फूड उद्योग का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष अवधबिहारी चौधरी ने फीता काटकर किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस प्लांट के लगने से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही,क्षेत्रीय किसानों के उत्पादों का इसमें खपत होने से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इसमें आधे से अधिक महिलाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने सरकार भी ऐसे युवाओं को प्रोत्साहित कर रही है कि जो दृढ़ इच्छाशक्ति के बदौलत विकास की नयी इबारत लिखने में लगे हैं।
वहीं विशिष्ट अतिथि सीवान के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर लघु उद्योग लगने से गांवों की तस्वीर और तकदीर बदलेगी। वहीं ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर का सृजन होगा। वहीं अतिथि समाजसेवी डॉ अशरफ अली ने कहा कि उद्यमी संजय श्रीवास्तव ने गांव में फूड प्लांट बैठाकर विकास का नया इतिहास लिखने की कोशिश में लगे हैं। यह गांव की माटी से मुहब्बत का परिचायक है।अब गांव की महिलाएं गांव में ही कुरकुरे, चिप्स, भुंजिया और नमकीन ब्फे आइटम बनायेंगी। इससे उनके हुनर में निखार आयेगा।
40 साल के संजय श्रीवास्तव का विजन जॅाब सिकर नहीं, बल्कि जॅाब मेकर बनने का है। संजय श्रीवास्तव ने गुजरात के विभिन्न शहरों सहित देश के नामचीन शहरों में अनुभव हासिल करने के बाद स्वरोजगार के लिए अपने गांव को चुना है।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष अवधबिहारी चौधरी, पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, समाजसेवी डॉ अशरफ अली, बीजेपी नेता प्रदीप कुमार सिंह, पूर्व मुखिया कफील अहमद,पैक्स अध्यक्ष बलिराम यादव, पूर्व मुखिया सीताराम पासवान, पूर्व मुखिया रामबालक सिंह, ओमप्रकाश पांडेय,मनोज दुबे, सरपंच अरविंद श्रीवास्तव,मुंशी यादव, उपमुखिया सुजीत साह,गुड्डू सिंह,मो सोयबुल्लाह, राजू सिंह सहित गणमान्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
श्रीविष्णु महायज्ञ सह बलराम जयंती समारोह को भव्य कलश यात्रा निकाली
सिटी राइड के टक्कर से बाइक सवार घायल