वैकल्पिक फसलों की वैज्ञानिक खेती पर कृषक वैज्ञानिक गोष्टी का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) सिवान के सौजन्य से रविवार को कृषि विज्ञान केन्द्र भगवानपुर के सभागार में जिले के प्रगतिशील कृषकों एवं कृषि वैज्ञानिकों का रबी मौसम में जलवायु अनुकूल कृषि एवं वैकल्पिक फसलों की वैज्ञानिक खेती विषय पर कृषक एवं वैज्ञानिक गोष्टी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उप परियोजना निदेशक आत्मा के के चौधरी , एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ. अनुराधा रंजन कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया। उप परियोजना निदेशक के के चौधरी ने कहा की आत्मा सिवान के माध्यम से प्रतिवर्ष कृषक वैज्ञानिक वार्तालाप कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
जिससे जिले के सभी कृषकों की समस्याओं का समाधान वैज्ञानिकों के माध्यम से बेहतर तरीके से किया जा सके और साथ ही साथ किसान भी वैज्ञानिकों से जुड़ सकें। वरीय वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ श्रीमती कुमारी द्वारा बताया गया कि मौसम के अनुकूल कृषि की मांग है । इस लिए कृषक बीज की किस्म का चयन करते समय इसका विशेष ध्यान दें।
मिट्टी जांच कराकर बेहतर खेती हेतु कृषक कम्पोस्ट स्वयं बनाकर जैविक खेती की ओर अग्रसर हों।वही किसानो ने घोड़परास (नीलगाय) की समस्या एवं बीज गुणवत्ता,बिजली फिडर,बोरिंग की आनलाईन की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।इस पर अधिकारियों ने बताया कि सरकार द्वारा घोड़परास (नीलगाय) को मारने हेतु सभी मुखिया लोगों को निदेशित किया गया है ।
इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक कृष्ण बहादुर क्षेत्री , डॉ नंदिशा सीबी , डॉ जोना दाखो के आलावा किसान , रामायोध्या प्रसाद,शिव प्रसाद सहनी, सुरेंद्र सिंह , मुकेश कुमार,राम इकबाल, हारेराम कुमार सहित अन्य शामिल थे।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर पुलिस ने शराब से लदी मोटरसाकिल को किया जब्त,दो नामजद
आजु मिथिला नगरिया निहाल सखिया…
लीबिया में जहाज डूबने से बच्चों महिलाओं समेत 61 प्रवासियों की मौत
रघुनाथपुर : भाजपा मंडल उपाध्यक्ष को पितृ शोक, इलाके में शोक
पटना में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्तपाल में भर्ती