अधिकारियों के उदासीनता से किसान खेतों में जला रहे पराली

अधिकारियों के उदासीनता से किसान खेतों में जला रहे पराली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में अधिकारियों के उदासीनता से किसान खेतों में खुलेआम जला रहे पराली । जिससे खेतो के उर्वरक शक्ति एवं पर्यावरण को खतरा उत्पन्न हो गया है । पराली नहीं जलाने के सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद क्षेत्र में खुल्लेआम किसान अपने खेतों में पराली जला रहे है ।

पराली जलाते हुए देखने के बाद भी प्रखंड के अधिकारी मौन बने हुए है।सरकार के द्वारा पराली नहीं जलाने के लिए किसानों को जागरूक करने के लिए कृषि विभाग अपने कर्मियों को लगाया है।इसके बाद भी किसान पराली जलाने में लगे हुए है।प्रखंड कृषि कार्यालय द्वारा किसान सलाहकारों ,कृषि समन्वयक के माध्यम से किसानों को जागरूक करने का काम नही किया जा रहा है।ज्ञात हो की किसान के द्वारा फसल अवशेष (पराली) जलाने वाले किसान किसी भी हालत में दोषी होने से नहीं बच सकते ।

इस तरह का निर्देश सरकार द्वारा जारी किया गया है।जबकि किसान सरकार और अधिकारियों के आदेश को ताक पर रख कर खुलेआम पराली जलाने का काम कर रहे है।इसका सबसे बड़ा कारण यह माना जाता है की कृषि विभाग द्वारा किसानों इस मामले में जागरूक नहीं किया जा रहा है।सरकार ने स्पष्ट निर्देश जारी कर दिया है की खेते में पराली जलाने वाले किसानों को किसी भी तरह का सरकारी अनुदान नहीं मिलेगा।

लेकिन सरकार के यह फरमान भी किसानों पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है।क्षेत्र के बड़े बड़े किसान इस काम सबसे आगे करते देखे जा रहे है।किसानों का कहना है की मजदूरों के कमी के कारण धान की फसल मशीन से कटिंग एवं दौनी करनी पड़ रही है।जिससे पुआल बेकार हो जा रहा है।जिसके कारण आज लगाना मजबूरी हो गया है।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर पुलिस ने शराब से लदी मोटरसाकिल को किया जब्त,दो नामजद

आजु मिथिला नगरिया निहाल सखिया…

 लीबिया में जहाज डूबने से बच्चों महिलाओं समेत 61 प्रवासियों की मौत

रघुनाथपुर : भाजपा मंडल उपाध्यक्ष को पितृ शोक, इलाके में  शोक

पटना में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्तपाल में भर्ती

Leave a Reply

error: Content is protected !!