क्षत्रिय समाज का रक्षक होता है
क्षत्रिय समाज का काम करने वाला ही वोट का अधिकारी होगा।
कलम की धार तेज किया जाय ।
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के दुर्गा उच्च विद्या मंदिर विष्णु पूरा के परिसर में रविवार को क्षत्रिय समाज की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता रणजीत शाही ने किया ।
संचालन अरुण कुमार सिंह ने किया ।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज का रक्षक होता है ।उन्होंने बताया कि देश व समाज के हित के लिये क्षत्रिय समाज ने अपनी धन व जमीन तक दान कर दिया जिसके चलते आज माली हालत कमजोर हो गया है । उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से मांग किया कि क्षत्रिय समाज की उत्थान के लिये आयोग गठित की जाये ।साथ ही उन्होंने कहा कि समाज के सहयोग से सिवान में क्षत्रिय छात्रावास का निर्माण होगा ।
अग्रसेन सिंह ने कहा कि देश के अधिकांश शिक्षण संस्थान ,अस्पताल ,सरकारी कार्यालय सब क्षत्रिय समाज की दान दी गयी भूमि में बना है इसलिये सरकार को क्षत्रिय समाज के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा व स्वाथ्य की व्यवस्था कराना चाहिये उन्होंने कहा कि सरकार किसको क्या दे रही है इससे हमारे समाज का कोई विरोध नहीं है पर हमारा वाजिब हक मिलना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज का राजनेता केवल वोट के लिये अपने समाज की बात करता है पर वास्तविकता यह है कि सत्ता में आने के बाद क्षत्रिय समाज का बात ही भूल जाता है । काममेश्वर सिंह ने कहा कि जो क्षत्रिय हित का काम करेगा वही वोट का अधिकारी होगा । उन्होंने क्षत्रिय समाज के युवाओं से अपील किया कि केवल तलवार नहीं कलम की धार को तेज किया जाय ।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि क्षत्रिय समाज के युवाओं के शिक्षा ,स्वाथ्य ,स्वरोजगार ,संगठन व चरित्र निर्माण के लिये जागरूक किया जाये ताकि क्षत्रिय समाज देश व समाज की सेवा पूर्व की भाँति अनवरत जारी रखता चलया गया। मौके पर सदस्य क्रमशः रविन्द्र सिंह,नरेंद्र सिंह बाल्मीकि सिंह,लालू सिंह,राज कुमार,आदि काफी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित थे
यह भी पढ़े
वैकल्पिक फसलों की वैज्ञानिक खेती पर कृषक वैज्ञानिक गोष्टी का हुआ आयोजन
अधिकारियों के उदासीनता से किसान खेतों में जला रहे पराली
राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने डीएम को पत्र भेज जेएसएस के खिलाफ जांच का दिया आदेश
रघुनाथपुर पुलिस ने शराब से लदी मोटरसाकिल को किया जब्त,दो नामजद
आजु मिथिला नगरिया निहाल सखिया…
लीबिया में जहाज डूबने से बच्चों महिलाओं समेत 61 प्रवासियों की मौत
रघुनाथपुर : भाजपा मंडल उपाध्यक्ष को पितृ शोक, इलाके में शोक
पटना में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्तपाल में भर्ती