शिक्षा और साहित्य एवं समाजिक क्षेत्र में बहुमुल्य योगदान करने वाले हुए सम्मानित
स्व. शारदानंदन तिवारी के स्मृति सभा में सम्मान सभा आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
श्री शारदानंदन तिवारी मेमोरियल ट्रस्ट सिवान के तत्वाधान में स्मृती सभा का आयोजन स्थानीय पत्रकार भवन के सभागार में किया गया | जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ शायर कमर सीवानी ने की, एवं संचालन प्रो० उपेन्द्र नाथ यादव ने किया। सर्वप्रथम संयुक्त रुप से उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्धाटन किया गया एवं श्री तिवारी जी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कि गई।
इस अवसर पर शिक्षा और साहित्य एवं समाजिक क्षेत्र में बहुमुल्य योगदान के लिए सर्वश्री प्राचार्य प्रजापति त्रिपाठी, दयानंद आर्युवेदिक महाविद्यालय सिवान, डाँ (प्रो०) उदयशंकर पाण्डेय, प्रार्चाय राजासिंह महाविद्यालय सिवान, कमर शिवानी वरिष्ट शायर, डाँ हारून शैलेन्द्र पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्षा ZA Islamia collage, वरिष्ठ शिक्षक एवं साहित्यकार युगल किशोर दूबे, वरिष्ठ चिकित्सक डाँ विक्रम सिंह चौहान को उनके बहुमुल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव श्री सुभाष राय शिक्षक द्वारा आगत अतिथियो का स्वागत करते हुए स्मृतिशेष श्री शारदानंदन तिवारी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला एवं एक विद्यार्थी के रूप में अपने अनुभवो को साझा किया। इस अवसर पर विचार व्यक्त करने वालो में श्री चंदेश्वर भगत प्रो० भरत सोनी, जमालुद्दिन अंसारी, सरपंच, सचितानंद तिवारी, निरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव अधिवक्ता, मुन्ना मित्रा अधिवक्ता, प्रो० शैलेश सिंह, मार्कण्डेय दिक्षीत, अमृत प्रत्यय, अरुणेश कुमार दुबे, उपेन्द्र कुमार गिरी, अमित राज, अमित दूबे, धनंजय पाण्डेय, जयप्रकाश कुमार, श्री त्रिलोकी पाण्डेय शिक्षक, जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, सरवर हासमी, प्रो० महमुद हसन अंसारी शामिल है।
धन्यवाद ज्ञापन ट्रस्ट के अध्यक्ष रुपेश कुमार तिवारी ने किया।
यह भी पढ़े
क्षत्रिय समाज का रक्षक होता है
वैकल्पिक फसलों की वैज्ञानिक खेती पर कृषक वैज्ञानिक गोष्टी का हुआ आयोजन
अधिकारियों के उदासीनता से किसान खेतों में जला रहे पराली
राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने डीएम को पत्र भेज जेएसएस के खिलाफ जांच का दिया आदेश
रघुनाथपुर पुलिस ने शराब से लदी मोटरसाकिल को किया जब्त,दो नामजद
आजु मिथिला नगरिया निहाल सखिया…
लीबिया में जहाज डूबने से बच्चों महिलाओं समेत 61 प्रवासियों की मौत
रघुनाथपुर : भाजपा मंडल उपाध्यक्ष को पितृ शोक, इलाके में शोक
पटना में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्तपाल में भर्ती