रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय शिक्षा के क्षेत्र मे अंधकार को चीर प्रकाश करने का पुनीत कार्य करेगा : सांसद सिग्रीवाल
वैदिक मंत्रोच्चार और शंख ध्वनि के साथ वेद स्थापना कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के महाराजगंज प्रखंड के वीर सेनानियो की भूमि बंगरा में देर शाम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम निमित सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर में आयोजित वेद स्थापना कार्यक्रम का विद्वत आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चार और शंख ध्वनि के साथ किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुधींद्र कुमार सिंह व सचिव विकरमा पण्डित ने किया। वही संचालन करते हुए शिक्षक कुमार राजकपूर टीपू ने बताया कि आज हमारे बीच सांसद महोदय की उपस्थिति दर्ज है जो इस जीवंतता का शुभारंभ है कि शहीदों की भूमि वंदनीय है।
सांसद आदरणीय जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि चारों वेद की उपलब्धता सुनिश्चित करना पुस्तकालय सह वाचनालय समिति का कार्य अदभुत है। आम तौर पर पुस्तकालय सह वाचनालय में वैसी ही पुस्तकों का संग्रह देखने को मिलता है जो प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधी है साथ ही साथ अन्य सामाजिक समरसता से जुड़े पुस्तके श्री सिंह ने कहा कि गांव के युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने वाली समस्त पुस्तकों का संग्रह इस बात का दर्श करा रहा है कि यह पुस्तकालय सह वाचनालय शिक्षा के क्षेत्र मे अंधकार को चीर प्रकाश करने का पुनीत कार्य करेगा।
उन्होंने बताया कि मेरी कामना है कि इस पुस्तकालय सह वाचनालय का नाम राज्य स्तर पर अंकित हो। कार्यक्रम प्रस्तुत के क्रम शिक्षक विपेंद्र कुमार सिंह द्वारा भेट की गई पुस्तक कोटिलय अर्थशास्त्र को भी स्थापित किया गया। मुख्य रूप से स्वतन्त्रता सेनानी मुंशी सिंह, शिव शंकर सिंह, डॉक्टर त्रिपुरारी सिंह, अजय कुमार, शिक्षिका संगीता कुमारी मनु सिंह, कुमार भास्कर, केदारनाथ सिंह, सरपंच नागेंद्र किशोर सिंह, तुषार कुमार सिंह, नंदकुमार सिंह, इदू मिया, सन्नी सिंह, सहित उप मुखिया कौशल्या देवी शमिल रही। कार्यक्रम समाप्ति के पूर्व पुस्तकालय सह वाचनालय समिति द्वारा छात्र छात्राओं के बीच सांसद महोदय द्वारा नोट बुक का उपहार भेट की गई ।
यह भी पढ़े
क्षत्रिय समाज का रक्षक होता है
वैकल्पिक फसलों की वैज्ञानिक खेती पर कृषक वैज्ञानिक गोष्टी का हुआ आयोजन
अधिकारियों के उदासीनता से किसान खेतों में जला रहे पराली
राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने डीएम को पत्र भेज जेएसएस के खिलाफ जांच का दिया आदेश
रघुनाथपुर पुलिस ने शराब से लदी मोटरसाकिल को किया जब्त,दो नामजद
आजु मिथिला नगरिया निहाल सखिया…
लीबिया में जहाज डूबने से बच्चों महिलाओं समेत 61 प्रवासियों की मौत
रघुनाथपुर : भाजपा मंडल उपाध्यक्ष को पितृ शोक, इलाके में शोक
पटना में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्तपाल में भर्ती