पुलिस 6500 लीटर से लदे ट्रक को किया जब्त, ड्राइवर और खलासी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-बरौली मुख्य मार्ग के तेतहली बाजार के समीप से उत्पाद विभाग की टीम और बड़हरिया पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपये की विदेशी शराब जब्त कर बड़ी सफलता हासिल की है।
घटना रविवार की अहले सुबह की है। उत्पाद विभाग पटना की टीम और स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तेतहली बाजार के समीप से फिल्मी स्टाइल में विदेशी शराब से भरे ट्रक को चालक और खलासी समेत पकड़ लिया। ट्रक पर धान का भूसा में लदी रॉयल ब्लू 745 पेटी यानी 6500 लीटर विदेशी शराब लदी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार शराब यूपी से मुज्जफरपुर जा रहा थी। तभी गुप्त सूचना के आधार रविवार की अहले सुबह ट्रक के पीछा करते हुए पुलिस ने बड़हरिया- बरौली मुख्यमार्ग के तेतहली बाजार के समीप पकड़ लिया।
इसके साथ साथ ट्रक कंटेनर चालक और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार ट्रक चालक राजस्थान के रामदेव मंदिर चाडार निवासी जोता राम के पुत्र मुन्ना राम और खलासी उसी गांव के पेना राम के पुत्र मोतीलाल राम बताया जाता है। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक और खलासी से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि शराब लेकर वह मुज्जफरपुर डिलेवरी के लिए जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि शराब की अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि शराब के धंधेबाजों पर पैनी नजर रखी जा रही है। शराब के धंधेबाजों पर कार्रवाई की जा रही है। छापेमरी दल में पटना के उत्पाद टीम के अलावा थानाध्यक्ष पंकज कुमार और एएसआई राजकुमार कश्यप शामिल थे।
यह भी पढ़े
शंकराचार्य जी महाराज के पावन सानिध्य में हुआ 81वीं जल सभा का आयोजन
लोक कवि भिखारी ठाकुर जयंती विशेष
सिधवलिया की खबरें : शराब के नशे मे एक व्यक्ति गिरफ्तार