पुलिस एवं अपराधकर्मियों के बीच मुठभेड़ में दो अपराधककर्मी  गिरफ्तार 

पुलिस एवं अपराधकर्मियों के बीच मुठभेड़ में दो अपराधककर्मी  गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

बिहार के बेतिया जिले के साठी थाना अंतर्गत परोराहा ग्राम पंचायत के मुखिया प्रभात बैठा से दिनांक 11.12.2023 को फोन पर रंगदारी की माँग की गई थी जिस संदर्भ में साठी थाना कांड सं0 288/23 दिनांक 11.12.2023 मारा-385/387 माध्य०नि० एवं 3 (2) (v-a]SC/ST act विरुद्ध भूतनाथ चौये के अंकित की गई थी जिसमें अपराधकमी भूतनाथ चौबे द्वारा मुखिया से हर महीने 20000 रुपये रंगदारी एवं इनकार करने पर गोली मार कर जान से मारने की धमकी दी गई थी।

इनके द्वारा उस पंचायत के सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य से गी रंगदारी मांगी जा रही श्री परन्तु इन लोगो द्वारा इसकी सूचना थाना को नहीं दी गई थी। जाज दिनांक 15.12.2023 को करीव ४०० बजे तुक्ट में मुखिया प्रभाता बैठा द्वारा सूचना दी गई कि अपराधकर्मी भूतनाथ चौबे और उसका सहकमी निर्भय गिरि हथियार लहराते हुए दरवाजा पर धमकी दे रहा है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष साठी के द्वारा दरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए पुलिस बल के साथ मुखिया के गाँव मुशहरवा पहुंची जहाँ पर पुलिस को देखते ही दोनों अपराधकर्मी पुलिस पर फायरिंग करने लगे। आत्मरक्षार्थ जवाबी कारवाई में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गई जिसमें कुख्यात अपराधकमी भूतनाथ चौवे उर्फ भास्कर चौबे के जॉध में गोली लग गई जिससे वह जख्मी हो गया जिसे एक देशी कड़ा एवं दो कारतुस के साथ गिरफतार किया गया और उसे इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया।

उसके साथ के अपराधी निर्भय गिरि को भी एक पेशी कट्टा एवं दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा जवाबी कारवाई के क्रम में कुछ पुलिसकर्मी मी जख्मी हुए है
जिनका ईलाज स्थानीय पी०एच०सी० धनपटिया में हो रहा है। इस संबंध में अतर कार्रवाई की जा रही है
• गिरफ्तार किये गए अपराध कर्मी :-. मास्कर गौये उर्फ भूतनाथ चौये उम्र 25 वर्ष पे० रमेन्द्र जीने 2. निर्भय गिरि उम्र 25 वर्ष पे०-ज्ञापस गिरि, दोने सा०-परोराडा, थान-साठी, जिला-पश्चिम चंपारण, बेतिया।

आपराधिक इतिहास- भास्कर पौबे उर्फ भुतनत्थ पीने का अपराधिक इरीहा
वलयर थाना काण्ड सं0-50/15. दिनाक 05.06.2015, धारा-303 भा०दानित में आरोप पत्रित। 2. शिकारपुर थाना काप्पा सं0-029/21 दिनांक-10.11.2021 धारा-304 भा००वि० में आरोप पत्रित3. साठी आना काण्ड त० 171/23 दिनांक 28.07.2021 चारा-341/342/323/307/379/504/30 भादादि० में आरोप पत्रित।4. चनमरिया थाना काण्ड स७-701/23 दिनाक 28.11.2023 धारा 147/148/149/341/323/325 /326/307/120(B) भादछि एवं 27 आर्म्स एक्ट में वांछित।7. साही थाना काड संख्या 288/23 दिनांक 11.12.2023 धारा 347/37/ IPC 20V व 7(2) (v-a)SC/ST act
कारतूस-04 4. रमेक-20 ग्राम लगभगँलझ़्झ़्5. बुलेट मोटरसाईकिल-01 6 मोबाईलणणं• छापानारी दल में शामिल पुलिस कर्मी 1. पु०नि० उदय कुमार, थानुध्यक्ष, साठी थाना, बेतिया।
2. अरविन्द कमार सिंह, साली उसे ूथाना बेतिया। ३ परि ५०अ०नि० जयसल कुमार साठी धान बेतियां। 4. ५०अ०नि० अपेका कमार, साठी थाना, बेतिया थाना रिजर्व गाई साठी थाना बेतिया।

यह भी पढ़े

12 दिनों बाद भी लापता किशोर की बरामदगी नहीं होने से बढ़ी परिजनों की चिंता

पुलिस 6500 लीटर से लदे ट्रक को किया जब्त, ड्राइवर और खलासी गिरफ्तार

चोरों ने कोइरीगांवा में गहना,कपड़ा और दो लाख नगद सहित चार लाख रुपये की संपत्ति की चोरी

भोजपुरी हृदय के उदगार की भाषा है- सरयू राय

Leave a Reply

error: Content is protected !!