दादा-पोते की मौत से हड़कप, पोते की मौत का सदमा झेल नहीं सके दादा, 12 घंटे में दोनों की मौत
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के कोदरकट गांव में बारह घंटे के अंतराल पर दादा-पोता की मौत से गांव में हड़कंप मचा है। मृतक की पहचान कोदरकट गांव निवासी 55 वर्षीय बिगन मंडल एवं उसके पौत्र आठ वर्षीय अमन कुमार के रूप में की गई है।
घटना की सूचना पर बथनाहा थाना के अवर निरीक्षक सह प्रभारी थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। लेकिन मृतक के स्वजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। बाद में पंचनामा के आधार पर कागजी कार्रवाई पूरी कर दोनों का दाह संस्कार कर दिया गया है। अनि सह प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम कुमार ने बताया कि दादा-पोता की मौत की सूचना पर वहां गए थे।
घर वालों ने बताया कि पहले अमन की मौत हो गई उसकी मौत से दादा को सदमा लगा और बाद में उनकी भी मौत हो गई। परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। पीड़ित परिवार के लोगों के अनुसार, शुक्रवार को शाम अमन खेल कूदकर अपने घर पहुंचा था कुछ देर में उसकी तबीयत बिगड़ी स्वजन उसे लेकर इलाज कराने के लिए भुतही ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इससे परिवार में शोक व्याप्त था कि शनिवार की सुबह उसके दादा बीगन मंडल की तबीयत बिगड़ गई आनन फानन लोग अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है, वहीं स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। एक साथ एक ही परिवार के दो सदस्यों को मौत होने से गांव में मातम छाया है।
घटना की सूचना पर उप प्रमुख प्रतिनिधि अंजनी कुमार अप्पू, स्थानीय पंसस रूबी देवी वहां पहुंची मृतक के स्वजनों ढांढस बंधाते हुए मुआवजे की मांग बीडीओ से की है। बीडीओ अजीत कुमार प्रसाद ने मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के आश्रित को बीस हजार रुपये देने की बात कही। बिगन मंडल की आर्थिक स्थिति काफी खराब है वह मेहनत मजदूरी करता था।
यह भी पढ़े
12 दिनों बाद भी लापता किशोर की बरामदगी नहीं होने से बढ़ी परिजनों की चिंता
पुलिस 6500 लीटर से लदे ट्रक को किया जब्त, ड्राइवर और खलासी गिरफ्तार
चोरों ने कोइरीगांवा में गहना,कपड़ा और दो लाख नगद सहित चार लाख रुपये की संपत्ति की चोरी
भोजपुरी हृदय के उदगार की भाषा है- सरयू राय