सीवान जिले के प्रखण्ड प्रमुखों ने जनसुराज के प्रति आस्था जताया
जन समस्यायों के समाधान का नाम जनसुराज ।
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सिवान जिले के मैरवा तथा नौतन के प्रखण्ड प्रमुख ने जनसुराज के प्रति आस्था जताया । रविवार के शाम को दरभंगा में मैरवा प्रखण्ड प्रमुख वीरेंद्र कुशवाहा नौतन प्रखण्ड प्रमुख के पति राजेश पांडेय,नौतन प्रखण्ड उपप्रमुख प्रसिद्ध गुप्ता आदि ने जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर से शिष्टाचार मुलाकात कर जनसुराज के प्रति आस्था जताया तथा जनसुराज के नीतियों को आत्मसात कर आमजन तक पहुचाने का आश्वासन दिया ।
नौतन के प्रखण्ड प्रमुख पति राजेश पांडेय जनसुराज प्रखण्ड समिति के सभापति है तथा प्रखण्ड उप प्रमुख प्रसिद्ध गुप्ता प्रखण्ड संगठन महासचिव है । जिला अध्यक्ष इंतखाब अहमद ने कहा कि जनसमस्यायों के समाधान का नाम जनसुराज है ।उन्होंने बताया कि जनसुराज के नीतियों से प्रभावित होकर आएदिन जनप्रतिनिधि एवं जागरूक लोग जनसुराज से जुड़ रहे है ।
उक्त आशय की जानकारी जिला प्रमुख प्रवक्ता कृष्ण कुमार सिंह ने दिया ।इस मौके पर जिला संगठन महासचिव राजीव रंजन पांडेय,अभियान समिति के उपाध्यक्ष मुन्ना पांडेय, गुड्डू सिंह ,संदीप कुमार आदि थे ।
यह भी पढ़े
क्या भिखारी ठाकुर का जन्मदिवस 18 दिसम्बर है ?
अदभुत बा ‘भिखारी ठाकुर’ के संसार
जानना जरूरी है – गुरुद्वारे में शादी का ड्रेस कोड ! लहंगा नहीं, सिर्फ ये जोड़ा पहन सकेंगी दुल्हनें
पिस्टल की बट से मारकर व्यवसाई की हत्या
मोबाइल चुराकर खाते से रकम उड़ाने वाला साइबर ठग गिरफ्तार, जाने शातिर ऐसे कैश कराता था पेमेंट
भोजपुरी बोली-वाणी भाषा के लिए संस्था निरंतर गतिशील रहेगा- डॉ. ब्रजभूषण मिश्र
100 की जगह 110 का पेट्रोल क्यों भरवाते हैं लोग? क्या सच में ज्यादा आता है तेल, हकीकत जान लीजिए