सल्लू इलेवन बड़हिया ने 10 रनों से संजीवीनी हॉस्पिटल को हराया
*मैन ऑफ द मैच
रवि सिंह ने खेली 91 रनों की बेहतरीन पारी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के ब्लॉक के खेल मैदान में चल रहे बाबा साहब गांधी मजहरुल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच सल्लू इलेवन बड़हरिया और संजीवनी हॉस्पिटल सीवान-गरीब हॉस्पिटल बड़हरिया के बीच खेला गया। सोमवार को खेले गये इस मैच में सल्लू इलेवन बड़हरिया की टीम के कप्तान मिन्हाज अहमद उर्फ सल्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
जिसमें बल्ले बाजी करते हुए सल्लू इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें सल्लू इलेवन की खिलाड़ी रवि सिंह ने तीन विकेट लेने साथ 91 रन बनाया । रवि सिंह को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। वहीं दूसरी पारी में खेलने उतरी संजीवनी हॉस्पिटल सीवान की टीम महज 170 रन पर ऑल आउट हो गई।
इस मौके पर समाजसेवी डॉ अशरफ अली,टूर्नामेंट अध्यक्ष जकरिया खान आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का आगाज़ कराया।वहीं समाजसेवी डॉ अशरफ अली ने कहा कि खेल से शरीर मजबूत होता है। खेल से युवाओं में छिपी प्रतिभा का उभार होता है। टूर्नामेंट अध्यक्ष जकरिया खान ने कहा कि खेल जीवन के लिए बहुत जरूरी है।
अंपायर का दायित्व बिहार पैनल के अंपायर राजेश यादव और ई रहमान ने निभाया।जबकि उद्घोषक की भूमिका में इश्तेयाक खान और मो युनूस रहे। वहीं स्कोरर के दायित्व में टी अहमद थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली, टूर्नामेंट अध्यक्ष जकरिया खान, सचिव इश्तेयाक खान, विकास यादव, महताब तौवाब उर्फ टी अहमद, आदिल खान, राजेश यादव, सरफराज अहमद, सरवर इमाम खान, कौसर रजा,कल्लू खान सहित आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : निर्माणाधीन कचरा प्रबंधन ईकाई का बीडीओ ने किया निरीक्षण
भगवान श्री कृष्ण अपने अलग अलग रूपों में भक्तों का मन मोह लेते हैं : आचार्य श्याम भाई ठाकर
विश्वविद्यालयों में विकसित भारत के विशिष्ट मूलमंत्र
अद्रा गाँव में चोरों ने लाखों रूपये के वेश कीमती आभूषणों व नगदी पर किया हाथ साफ