वैशाली में बैंक से 1 करोड़ 19 लाख रुपए लूट मामले का आरोपी गिरफ्तार, बैंक डकैती की कर रहा था साजिश
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
हाजीपुर के एचडीएफसी बैंक में 2021 में एक करोड़ 19 लाख रुपए लूट की घटना के मुख्य आरोपी को वैशाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि इलाके में कई बड़े-बड़े बैंक डकैती कांड का अंजाम दिया है. वैशाली के साथ-साथ मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर की पुलिस भी इसकी तलाश कर रही थी.
वैशाली जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल था.गुप्त सूचना पर कार्रवाईः पुलिस के अनुसार जिस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है उसका नाम इंद्रसेन कुमार है. मुजफ्फरपुर जिला के सकरा का रहने वाला है. वैशाली जिले के टॉप टेन अपराधियों में उसका नाम शामिल है. पुलिस के अनुसार इंद्रसेन कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. वहां बैंक डकैती की साजिश तैयार करने पहुंचा था.
कई मामलों में होगा खुलासाः पुलिस के अनुसार अब तक इस पर मुजफ्फरपुर जिला के मनिहारी, समस्तीपुर जिला के ताजपुर, समस्तीपुर जिला के मुफस्सिल और वैशाली जिला के हाजीपुर नगर थाना में आपराधिक मामले दर्ज हैं. ये सभी मामले बड़े-बड़े बैंक डकैती के हैं. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी.
पुलिस के अनुसार इसकी गिरफ्तारी से कई मामलों में भी खुलासा होगा.बैंकों के लूटकांड के मुख्य आरोपी इंद्रसेन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इंद्रसेन एक अंतर जिला अपराधी है. 2021 में एचडीएफसी बैंक में जो एक करोड़ 19 लाख की लूट हुई थी, उसका मुख्य आरोपी है. यह टॉप 10 जिले के बदमाशों में है. वैशाली के अलावा मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर में भी आपराधिक कांडों में वांछित रहा है.” – रवि रंजन कुमार एसपी, वैशाली
यह भी पढ़े
जमानत पर आया बदमाश वसूलने लगा रंगदारी, बेगूसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार
शादीशुदा प्रेमिका को अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करता था ‘मृतक मनोज शाह’, प्रेम प्रसंग में हुई हत्या’
संगीता टेक्निकल इन्स्टीच्यूट सह डिग्री कॉलेज, बड़हरिया में मनी लोककवि भिखारी ठाकुर की जयंती
सल्लू इलेवन बड़हिया ने 10 रनों से संजीवीनी हॉस्पिटल को हराया
सिसवन की खबरें : निर्माणाधीन कचरा प्रबंधन ईकाई का बीडीओ ने किया निरीक्षण