जमानत पर आया बदमाश वसूलने लगा रंगदारी, बेगूसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार

जमानत पर आया बदमाश वसूलने लगा रंगदारी, बेगूसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के बेगूसराय पुलिस ने हत्या के मामले में जेल से जमानत आए कुख्यात बदमाश रोशन कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आया था. वह लोगों से रंगदारी वसूलने लगा था. उसे जब गिरफ्तार किया गया, तब भी वह रंगदारी वसूलने जा रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से तीन पिस्टल और 4 किलो गांजा बरामद किया है. दरअसल, रौशन कुमार कपड़ा व्यापारी के हत्या के मामले में एक साल से जेल में बंद था. वह करीब एक माह पहले ही जेल से जमानत पर बाहर निकला था. इसके बाद से फिर से अपराध की दुनिया में शामिल हो गया था. इसी बीच बछवाड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली कि NH-28 सुल्तान पुल रसीदपुर के पास अपराधी रौशन कुमार ऊर्फ राणा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा है.

व्यापारी से मांग करने लगा था रंगदारी
इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर रोशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जेल से निकलने के बाद रौशन कुमार फतेहा बाजार में व्यापारी से रंगदारी की मांग करने लगा था और कई व्यापारी से रंगदारी वसूल भी ली थी. पुलिस जेल से निकलने वाले सभी बदमाशों पर निगरानी रख रही है. इसी निगरानी के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि रोशन रंगदारी वसूल रहा है. इसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गई है.

महिला को गोली मारने वाला गिरफ्तार
एसपी योगेंद्र कुमार ने एक और मामले में कहा कि बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा राजौरी में जयराम महतो, अमरेश कुमार और पवन महतो बांध पर एक पिस्तौल लेकर आपस में लड़ रहे थे. इस दौरान हाथापाई में पिस्टल से फायरिंग हो गई. दुर्भाग्य बस उसी समय अनीता देवी नामक महिला उसी रास्ते से जा रही थी और उसे कमर में गोली लग गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने दो बदमाशों को घटनास्थल पर पकड़ लिया था और सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़े

शादीशुदा प्रेमिका को अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करता था ‘मृतक मनोज शाह’, प्रेम प्रसंग में हुई हत्या’

संगीता टेक्निकल इन्स्टीच्यूट सह डिग्री कॉलेज, बड़हरिया में मनी लोककवि भिखारी ठाकुर की जयंती

सल्लू इलेवन बड़हिया ने 10 रनों से संजीवीनी हॉस्पिटल को हराया

सिसवन की खबरें :  निर्माणाधीन कचरा प्रबंधन ईकाई का बीडीओ ने किया निरीक्षण

Leave a Reply

error: Content is protected !!