नीतीश कुमार को संयोजक पद क्यों नहीं दी गई?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
दिल्ली में करीब 3 घंटे से चली I.N.D.I.A. की बैठक में खत्म हो गयी है. महागठबंधन की इस चौथी बैठक में भी नीतीश कुमार को संयोजक पद देने को लेकर कोई चर्चा ही नहीं हुई. इससे जदयू को निराशा हाथ लगी है. वहीं बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पीएम कैंडिडेट बनाने का प्रस्ताव रखा है, लेकिन ममता बनर्जी के इस प्रस्ताव से खरगे असहज दिखे. उन्होंने कहा है कि अभी हमें भाजपा को हराने पर फोकस करना चाहिए, पीएम पद का मसला बाद में तय कर लिया जायेगा.
केजरीवाल ने किया ममता का समर्थन
यह बात भी निकलकर सामने आ रही है बैठक में अभी संयोजक का चयन नहीं हो पाया है, सिर्फ ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पद के लिए खरगे के नाम का प्रस्ताव दिया है. इस पर अरविंद केजरीवाल ने भी हामी भर दी है. बैठक के खत्म होने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से जब मीडिया ने पूछा कि क्या आप प्रधानमंत्री फेस होंगे? इस पर उन्होंने कहा कि पहले हमें जीतकर आना होगा. पहले एक होकर भाजपा के खिलाफ जीतना होगा. जीतकर आने के बाद ही कौन होगा सीएम पद का चेहरा इसका पता चलेगा.
पिछली बातें भूल जाइये
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि हमें अब आगे की रणनीति पर विचार करना चाहिए. पिछली बातों को भूल जाना चाहिए. जो हुआ सो हुआ अब जल्द से जल्द चुनाव अभियान की शुरुआत होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर तक सीटों का बंटवारा हो जाये तो बेहतर है. वैसे बैठक के बाद प्रेस कान्फ्रेंस में शामिल हुए बिना ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव वहां से निकल गये.
गठबंधन के 28 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया
I.N.D.I.A. की बैठक में सांसदों के निलंबन और ईवीएम के मुद्दे पर चर्चा हुई. बैठक के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक में गठबंधन के 28 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया और 28 पार्टी के नेताओं ने अपने-अपने विचार रखे. इतनी बड़ी संख्या में विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्षी सांसदों का निलंबन अलोकतांत्रिक कदम है. सरकार लोकतंत्र खत्म करना चाहती है. संसद सत्र के दौरान देश के प्रधानमंत्री घूमते हैं. उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को देशभर में प्रदर्शन होगा. देशभर में 10 जनसभाएं होगी. वही 30 जनवरी को इंडिया गठबंधन साझा रैली करेगा.
भाजपा ने नीतीश कुमार पर कसा तंज
इधर, भाजपा ने नीतीश कुमार के संयोजनक नहीं बनाये जाने पर तंज करना शुरू कर दिया है. भाजपा विधायक नितिन नवीन ने कहा कि नीतीश कुमार को धोखा देने में लालू प्रसाद यादव सफल हो गये. प्रधानमंत्री पद का प्रलोभन दिखाकर नीतीश कुमार को चौराहे पर लाकर छोड़ दिया गया है. नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने का सपना दिखाकर सपने को चकनाचूर कर दिया.
एक अनार सौ बीमार
भाजपा विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री का पद विपक्षी एकता में एक अनार सौ बीमार की तरह हो गया है. अब मल्लिकार्जुन खड़गे कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करेंगे? विपक्षी एकता खड़गे के चेहरे को कितना पसंद करेगी यह आने वाला समय ही बताएगा. खड़गे को पहले अपने बेटे द्वारा सनातन के खिलाफ दी गई बातों पर सफाई देना होगा. सनातन धर्म का अपमान खड़गे के बेटे ने किया है. खड़गे इस विषय पर क्या सोचते हैं पहले इस पर सफाई दें.
गैर भाजपा दलों गठबंधन I.N.D.I.A. (इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस) की आज (मंगलवार) को नई दिल्ली में बैठक होनी है. माना जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग सहित अन्य राजनीतिक मुद्दों पर निर्णय लिए जा सकता है. लेकिन, नयी दिल्ली के अशोका होटल के कन्वेंशन हॉल में होने वाली इस बैठक से पहले गठबंधन के नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
राजधानी पटना की सड़कें पोस्टरों से पट गई हैं. इनमें कुछ पोस्टर नीतीश कुमार के भी लगे हुए दिखें, जिसमें उन्हें I.N.D.I.A. का लीडर दर्शाया गया है. पोस्टर में लिखा है कि ‘अगर सच में जीत चाहिए तो फिर… एक निश्चय चाहिए, एक नीतीश चाहिए.’ इस पोस्टर में नीतीश कुमार की फोटो भी लगी है.
बैठक में गठबंधन के प्रमुख चेहरे पर होगा फैसला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में होने वाली इस बैठक में सीट बंटवारे के अलावा गठबंधन के प्रमुख चेहरे पर भी फैसला लिया जा सकता है. ऐसे में पटना में लगे नीतीश कुमार के पोस्टर से यह बहस छिड़ गई है कि क्या नीतीश कुमार ही गठबंधन का चेहरा होंगे? लेकिन नीतीश कुमार खुद कई बार कह चुके हैं कि उन्हें अपने लिए कुछ नहीं चाहिए. ऐसे में अब यह बड़ा सवाल है कि आखिर I.N.D.I.A. का चेहरा कौन होगा. गठबंधन किसे आगे करेगी कांग्रेस नेता राहुल गांधी, टीमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी, एनसीपी लीडर शरद पवार या फिर बिहार के सीएम नीतीश कुमार को.
बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग सहित अन्य राजनीतिक मुद्दों पर निर्णय होने की संभावना है. इस संबंध में पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना रुख स्पष्ट कर चुके हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना होने से पूर्व पटना हवाई अड्डा पर लालू प्रसाद ने कहा था कि हम लोग इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लेने दिल्ली जा रहे हैं. विपक्षी दलों के गठबंधन की सरकार बनेगी. हम सब मिलजुल कर चुनाव लड़ेंगे. गठबंधन का भविष्य उज्ज्वल है. उन्होंने कहा कि सब लोग मिल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को हरायेंगे.
नीतीश कुमार की भूमिका को लेकर बोले तेजस्वी
इंडिया गठबंधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूमिका को लेकर पूछे गये सवाल पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी की भूमिका एक ही है. सबका एक ही मकसद है कि सत्ताधारी शक्तियों को सत्ता से बाहर किया जाये. वहीं बैठक को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक में सारी चीजों पर बात होगी. गठबंधन के अंदर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए कमेटी बनायी गयी है. वे अपना काम कर रही हैं. जो भी जवाबदेही मिलेगी, वह निभायेंगे.
जिस प्रदेश में क्षेत्रीय दल की ताकत है, वहां भाजपा की हैसियत नहीं : तेजस्वी
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियां अपने-अपने क्षेत्रों में मजबूत हैं. सबका एक ही मकसद है कि भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करना है. उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में क्षेत्रीय दल की ताकत है, वहां भाजपा की हैसियत नहीं है. चुनाव के लिए जो भी तैयारी होनी चाहिए, हम कर रहे हैं. इंडिया एक गठबंधन है और हमें जो भी जिम्मेदारी दी जायेगी, हम उसे निभायेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा, अधिकांश क्षेत्रीय दल इंडिया गठबंधन के साथ हैं. सभी का उद्देश्य एक ही है कि सत्ताधारी शक्तियों को सत्ता से बाहर किया जाये. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दल आज मजबूत हैं. जहां भी क्षेत्रीय दल हैं, वहां पर भाजपा नहीं है.
- यह भी पढ़े…………..
- 27वां अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य का दो दिवसीय अधिवेशन का हुआ समापन!
- अफीम सर्वेक्षण 2023 क्यों किया गया?
- ई-सिगरेट क्या हैं,यह चर्चा में क्यों है?