मुजफ्फरपुर में लूट का विरोध करना युवक को पड़ा भारी, बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव तेज हो गया है. अपराधियों द्वारा लूट का विरोध करने पर राहगीरों को सीधे गोली मार दी जा रही है. ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रहा है. जहां एक युवक को लूट का विरोध करना महंगा पड़ गया. अपराधियों ने युवक के हाथ में गोली मारकर उसे घायल कर दिया.
पंप के समीप मारी गोली:
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के सरैया थाना क्षेत्र के सरैया पैट्रोल पंप के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक राहगीर को गोली मार दी. गोली घायल व्यक्ती के हाथ में लगी हुई है. गोलीबारी की सूचना पर पहुंची सरैया थाना की पुलिस ने घायल को इलाज के लिए पीएचसी सरैया में भर्ती कराया. जहां घायल व्यक्ती का इलाज़ चल रहा है.
बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली:वहीं, गोलाबारी की घटना में घायल व्यक्ती की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के झीटकाही मधुबन गांव निवासी सलामगीर के रूप में हुई है. अपराधियों की गोली से घायल राहगीर की माने तो वह अपने किसी काम से वैशाली गया था. वैशाली से लौट के दौरान कांटी स्थित अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में लूट के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर उसे घायल कर दिया.सरैया थाना क्षेत्र के जैतपुर रोड पर एक बाइक सवार राहगीर को अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारी गई है.
घायल व्यक्ति को हाथ में गोली लगी है, वह फिलहाल खतरे से बाहर है. घायल व्यक्ति द्वारा लूटपाट के दौरान गोली मारने की बात कही जा रही है. हमारी टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. घटना के पीछे क्या कुछ कारण था, सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा. फिलहाल पूरे इलाके में नाकाबंदी कर जांच पड़ताल की जा रही है.” – कुमार चंदन, सरैया एसडीपीओ
यह भी पढ़े
मुंगेर में ग्राहक बनकर ज्वेलरी दुकान में घुसे अपराधी, हथियार के बल लूटे लाखों रूपये के गहने
राजकीय रेल पुलिस, रेल जिला मुजफ्फरपुर द्वारा ने अपराधियों पर किया कार्रवाई
कोपा में गाड़ी सविशिग के आड़ में अंग्रेजी शराब बेच रहे तस्कर गिरफ्तार
बेखौफ अपराधी ने JDU नेता को दागी तीन गोली, कनपट्टी, गर्दन और छाती को किया छलनी
पटना में ऑटो लिफ्टर गैंग के पांच अपराधी गिरफ्तार, कई हथियार बरामद
कैफ एकेडमी ने दानापुर को चार विकेट से को हराया
कोई भी शिक्षक वर्ग में मोबाइल का उपयोग नहीं करेंगे- के के पाठक
नीतीश कुमार को संयोजक पद क्यों नहीं दी गई?