रामनगर में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से मिला
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी, रामनगर / कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से मिलकर 6 सूत्री मांग पत्र दिया एवं वार्ता किया मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने प्रतिनिधि मंडल से वार्ता करने के बाद शीघ्र ही उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि मैं भी डॉक्टर एवं नर्स की कमी के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को वह लिखा है उन्होंने यह भी कहा कि छह डॉक्टरों को रामनगर अस्पताल में आना था लेकिन अभी तक मात्र तीन डॉक्टरों में ज्वाइन किया है प्रतिनिधि मंडल ने मरीजों की बढ़तीसंख्या को देखते हुए पर्चा काउंटर पर समुचित व्यवस्था करने की भी मांग किया
प्रतिनिधि मंडल में नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शमशाद खान, सतनाम सिंह, विपिन सिंह, राजेंद्र गुप्ता, मौलाना हाफिज शरीफ, अजय नारायण पांडे, इमरान मिर्जा, मुकीम अहमद, साहिल राइन, अजहरुद्दीन, शकील भाई, गुड्डू भाई, जावेद खान, डॉक्टर इनाम राजा, वली अहमद, जहुर खान आदि लोग उपस्थित थे