धूमधाम से मनायी जाएगी भारत रत्न महामना मालवीय की जयंती
* अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का होगा आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
मालवीय जयंती आयोजन समिति की एक बैठक वरीय अधिवक्ता सुभाष्कर पांडे की अध्यक्षता में कचहरी रोड स्थित उनके आवास पर आज आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मालवीय चौक स्थित मालवीय प्रतिमा पर भव्य तरीके से भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनाई जाएगी।
आयोजन के मध्य नजर प्रतिमा स्थल पर साफ सफाई एवम रंग रोगन का काम तेजी से संपन्न कर लिया जाएगा। इस अवसर पर अतिथियों के बीच प्रसाद वितरण भी किया जाएगा।
बताते चले कि शाम 6 बजे से प्रभावती देवी महिला महाविद्यालय मालवीय नगर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दुनिया के ख्यातिप्राप्त कवि और कवियित्री पंडित भूषण त्यागी, सुनील कुमार तंग, संजय मिश्र संजय, अवधेश पांडेय लारी, आरती आलोक वर्मा, तृप्ति रक्षा
बैठक में समिति के सदस्य वरीय अधिवक्ता बृजमोहन रस्तोगी, प्रेम कुमार सिन्हा , जगदीश पुरी, कन्हैया दुबे, अनिल दुबे, पंडित रंगनाथ उपाध्याय, राम प्रेमशंकर सिंह, सेवानिवृत्त कर्मी कन्हैया दुबे, शेषनाथ मिश्रा, डॉ पुनीत पाण्डेय ,प्रशांत कुमार,उपेंद्र दुबे मनोज सिंह, डॉ सतीश पाण्डेय, डॉ शशांक सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।बैठक की जानकारी आयोजन समिति के कार्यकारी सचिव डॉ विजय कुमार पाण्डेय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
यह भी पढ़े
कैफ एकेडमी ने सल्लू इलेवन को छह विकेट से हराया, कैफ एकेडमी फाइनल में
टीबी मरीजों की खोज और इलाज के लिए चिकित्सकों को दिया गया प्रशिक्षण
भगवानपुर हाट की खबरें : पांच दिवसीय कढ़ाई प्रशिक्षण हुआ संपन्न
पुलिस के साथ मारपीट के मामले में चार अभ्युक्तों का हुआ जेल
लालू यादव से ईडी ने पूछताछ के लिए भेजा समन,क्यों?