कैफ एकेडमी ने सल्लू इलेवन को छह विकेट से हराया, कैफ एकेडमी फाइनल में
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के ब्लॉक के खेल मैदान में आयोजित आपसी एकता और भाईचारे के प्रतीक चल रहे बाबा साहब गांधी मजहरुल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमी फाइनल मैच कैफ एकेडमी सीवान और सल्लू इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें सल्लू इलेवन के कप्तान मिन्हाज अहमद सल्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
जिसमें सल्लू इलेवन की टीम ने 15 ओवर में 76 रन बनाकर आल आउट हो गई। दूसरी पारी में कैफ एकेडमी सीवान की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इस तरफ कैफ क्रिकेट एकेडमी ने सल्लू इलेवन को 7 विकेट से मैच को जीत कर फाइनल में स्थान पक्का किया।
जिसके मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली, डॉ नुरुल हक, डॉ आरके सिंह, डॉ सोहैल अब्बास, सिटी हॉस्पिटल के मैनेजर लक्की अब्बास, कांग्रेस नेता शमीम अहमद खान,डॉ नौशाद अहमद आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया।
मैच में अंपायर की भूमिका राजेश यादव और ई अहमद ने निभाई। जबकि स्कोरर की भूमिका में टी अहमद थे। उद्घोषक की भूमिका में इश्तेयाक खान और मो युनूस थे। वहीं टूर्नामेंट अध्यक्ष जकरिया खान ने सीटी हॉस्पिटल, सीवान के डॉ सोहैल अब्बास और लक्की अब्बास को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
वहीं सीटी हॉस्पिटल, सीवान की तरफ से दोनों टीम के खिलाड़ियों को जर्सी को डोनेट किया। इस मौके पर टूर्नामेंट अध्यक्ष जकरिया खान, इश्तेयाक खान, कांग्रेस नेता बच्चा सिंह, डब्ल्यू खान,विकास यादव, पुनीत शर्मा,आदिल खान आदि गणमान्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
टीबी मरीजों की खोज और इलाज के लिए चिकित्सकों को दिया गया प्रशिक्षण
भगवानपुर हाट की खबरें : पांच दिवसीय कढ़ाई प्रशिक्षण हुआ संपन्न
पुलिस के साथ मारपीट के मामले में चार अभ्युक्तों का हुआ जेल
लालू यादव से ईडी ने पूछताछ के लिए भेजा समन,क्यों?