बिहार में कब पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड ?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में ठंड अब बढ़ने लगी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अब अब एक से दो दिनों के अंदर सूबे का तापमान और लुढ़क सकता है. बिहार में अब ठंड बढ़ने के आसार हैं. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का धीरे-धीरे असर बिहार पर भी अब पड़ना शुरू हो गया है. न्यूनतम तापमान अब कम हो रहा है. ताजा हालात की बात करें तो कई जिलों का पारा लुढ़क कर 10 डिग्री से भी नीचे हो गया है. मौसम वैज्ञानी बताते हैं कि 22 दिसंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है.
जिसका असर बिहार के मौसम पर भी दिखने की पूरी संभावना है.मुजफ्फरपुर में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. सुबह व शाम के साथ रात ज्यादा सर्द होगी. दिन के समय मौसम सामान्य रहने की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के मौसम का भी पूर्वानुमान जारी किया है. ठंड अगले दो-तीन दिनों में और बढ़ेगी. 22 दिसंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है.बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के अनुसार क्रिसमस तक धूप खिली रहेगी. इसके बाद ठंड और बढ़ेगी. पछिया हवा का असर देखने को मिल रहा है.
बिहार में ठंड अब बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, अब एक से दो दिनों के अंदर प्रदेश का तापमान और लुढ़क सकता है. ठंड बढ़ने के आसार हैं. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का धीरे-धीर असर बिहार पर भी पड़ना शुरू हो गया है. न्यूनतम तापमान अब कम हो रहा है. कई जिलों का पारा लुढ़क कर 10 डिग्री से भी नीचे हो गया है. मौसम वैज्ञानी बताते हैं कि 22 दिसंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. जिसका असर बिहार के मौसम पर भी दिखने की पूरी संभावना है.
भागलपुर जिले में मंगलवार को शाम व सुबह हल्की धुंध व ठंड का अहसास हुआ. वहीं धूप खिलने से 10 बजे तक ठंड से राहत मिल रही है. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के अनुसार क्रिसमस तक धूप खिली रहेगी. इसके बाद ठंड और बढ़ेगी. मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री रहा. पछिया हवा चलती रही. 20 दिसंबर से भागलपुर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में और कमी आयेगी. 20 से 24 दिसंबर के बीच दिन में धूप निकलेगी.
सुबह में हल्का कोहरा रह सकता है, आसमान साफ रहेगा. इस दौरान पश्चिमी हवा चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे गेहूं व मक्का में आवश्यकता अनुसार सिंचाई करें. गेहूं की बुआई शीघ्र समाप्त करें. तापमान में कमी आने पर बीज के अंकुरण में समस्या आ सकती है. सब्जियों में भी सिंचाई करें. इधर, जिले में वायु प्रदूषण की स्थिति काफी खराब रही. हवा में सूक्ष्म कणों की मात्रा बढ़ने से शहर का अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स 410 रिकॉर्ड किया गया.
सीमांचल क्षेत्र में भी ठंड अपना असर दिखा रहा है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का धीरे-धीर असर पड़ना शुरू हो गया है. इससे पूर्णिया का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. हालांकि अधिकतम तापमान में कोई कमी नहीं आयी है. अधिकतम तापमान 27 और 23 डिग्री के बीच है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सोमवार को न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस था. न्यूनतम पारा गिरने के साथ ही ठंड बढ़ गयी है.
सुबह के समय कोहरा छाया रहता है. मौसम विभाग के सहायक वैज्ञानिक राकेश कुमार ने बताया कि अगले दो तीन दिन में न्यूनतम तापमान 10 से 7 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान गिरने से रात में सर्दी ओर बढ़ेगी. वहीं पछुआ हवा चलने से मंगलवार को ठिठुरन बढ़ गयी. सुबह कोहरा छाने के बाद धूप निकली, लेकिन करीब 7 से 10 किलो मीटर की रफ्तार से पछुआ हवा चलने से कनकनी बढ़ गयी है. इधर जैसे-जैसे दिसंबर माह बीत रहा है, वैसे-वैसे सर्दी भी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है. यदि ऐसा ही हाल रहा तो अगले दो दिन बाद शीतलहर की चपेट में आ जायेगा.
गोपालगंज में भी हिमालय पर हो रही बर्फबारी का असर साफ दिखने लगा है. मंगलवार को दिन में सर्द हवा के चलने का दौर जारी रहा. दिन में निकली धूप बेअसर साबित हो रही थी. शाम होते ही सर्द हवाएं तेज हो गयीं. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने कहा कि ठंड अगले दो-तीन दिनों में और बढ़ेगी. 22 दिसंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान के आसपास रहा. वहीं अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया. विभाग की मानें, तो बुधवार से शुक्रवार तक आसमान में बादलों व धुंध के छाये रहने की संभावना बन रही है.
उत्तर बिहार में अगले पांच दिनों तक और सर्द होगी रात
मुजफ्फरपुर में अगले पांच दिनों तक आकाश में हल्के बादल छाये रहने के साथ मौसम शुष्क रहेगा. सुबह व शाम के साथ रात ज्यादा सर्द होगी. दिन के समय मौसम सामान्य रहने की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग की ओर से अगले 24 दिसंबर तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस दौरान औसतन 3 से 4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी. मंगलवार को अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.1 डिग्री कम है. आने वाले दिनों में शाम के बाद पारा में गिरावट होगी, जिससे कनकनी के साथ सिहरन की स्थिति बनेगी.
बिहार में ठंड अब बढ़ने के आसार हैं. हिमालयी क्षेत्र में एक नये पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं. इसके प्रभाव से राज्य में 22 दिसंबर से सर्दी जोर पकड़ सकती है. दरअसल, पश्चिम हिमालय क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. आइएमडी के मुताबिक इसका असर राज्य के मौसम पर पड़ने की संभावना है. इधर, रविवार पूरे राज्य में चमकदार धूप रही. इसकी वजह से राज्य के अधिकतर हिस्सों में उच्चतम तापमान सामान्य या सामान्य से अधिक रहा है.
आइएमडी के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दस से 16 डिग्री सेल्सियस तक का अंतर चल रहा है. इससे ठंड में ठिठुरन या कनकनी कम महसूस की जा रही है. केवल रात में ठंड की तीव्रता महसूस हो रही है. अभी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड से बचने के लिए अलाव जलाने की स्थिति नहीं बन पा रही है.हालांकि न्यूनतम तापमान में आंशिक गिरावट देखी गयी है. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार में 21 जिलों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री के आसपास या इससे कम दर्ज किया गया है. रविवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह पटना में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 9.2 , भागलपुर में सामान्य से तीन डिग्री कम 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान मोतिहारी में 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सामान्य तौर पर राज्य में तेज धूप निकलने से सामान्य से अधिक ही चल रहा है.
पटना शहर के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट हो रही है. बीते तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के बाद रविवार को शहर का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अभी पछुआ हवा का प्रकोप जारी रहेगा. इसके अगले एक दो दिनों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. फिलहाल मौसम साफ रहने का अनुमान है और सुबह शाम कुछ एक जगहों पर धुंध हो सकती है.
भागलपुर व आसपास के क्षेत्रों में 18 से 22 दिसंबर के बीच तापमान में कमी बनी रहेगी. दिन में धूप निकलेगा. वहीं, अभी बारिश की संभावना नहीं है. रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 25.0 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री रहा. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने कहा कि सुबह में हल्का कोहरा रह सकता है. आसमान साफ रहेगा. इस दौरान पश्चिमी हवा चलने की संभावना है. हवा की औसत गति एक से चार किलोमीटर प्रतिघंटे रह सकती है.
उत्तर बिहार में भी दिनों-दिन तापमान में गिरावट के साथ मौसम का मिजाज बदलने लगा है. सुबह-शाम सिहरन के साथ कनकनी भी शुरू हो गयी है. इस सीजन में पहली बार मुजफ्फरपुर में पारा आठ डिग्री पर पहुंच गया है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान गिरने से रात में सर्दी और बढ़ेगी. दिन में धूप निकलने की वजह से दिन का तापमान सामान्य रह रहा है, लेकिन मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले सप्ताह से रातें और सर्द होती चली जायेगी.
धुंध ने भी दी दस्तक, सेहत को लेकर रखें विशेष ख्याल
दिन में धूप की वजह लोगों को ठंड नहीं महसूस हो रही है, लेकिन रात में तापमान कम होने से ठंड बढ़ने लगी है. दूसरी ओर पछुआ हवा का चलना जारी है. वहीं सुबह और देर रात को धुंध भी ज्यादा होने लगी है, जिससे वाहनों की रफ्तार धीमी होने लगी है. वाहन चालकों को वाहन चलाने में और ज्यादा परेशानी होने लगी है. सर्दी बढ़ने के साथ घरों में सर्दी और खांसी की चपेट में परिवार के सदस्य आने लगे हैं. खासकर छोटे बच्चों को लेकर डॉक्टरों की ओर से सावधानी बरतने का सुझाव दिया गया है.