लावारिस हालत में खड़ा था ट्रक, पुलिस ने ली तलाशी, जो मिला उसे देख फटी रह गईं आंखें

लावारिस हालत में खड़ा था ट्रक, पुलिस ने ली तलाशी, जो मिला उसे देख फटी रह गईं आंखें

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बेगूसराय में नगर थाने की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लावारिस हालत में खड़े ट्रक से 300 कार्टन विदेशी शराब को जब्त किया. पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया. पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के एनएच 28 का है. मिली जानकारी के अनुसार, नगर थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में गिट्टी की आड़ में भारी मात्रा में विदेशी शराब छुपाकर लाई गई है जिसे स्थानीय कारोबारी को बेचा जाएगा.

इसी सूचना के आधार पर जब पुलिस ने अलका टॉकीज के समीप छापेमारी की तो एक ट्रक लावारिस हालत में खड़ा पाया. जब उसकी जांच पड़ताल की गई तो उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया गया.बरामद शराब की कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी जा रही है.

हालांकि इस कार्रवाई के दौरान तस्कर भागने में सफल रहा. फिलहाल एक तरफ जहां पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है तो वहीं लोगों के बीच यह चर्चा आम है कि पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में लगातार शराब की बड़ी-बड़ी खेप मंगाई जा रही है.इधर, गोपालगंज में शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग की पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की है.

मांझा थाना क्षेत्र के मठिया जाफर टोला में बन रहे चुलाई शराब की भट्ठी को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया. हालांकि शराब तस्कर फरार हो गए. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस की छापेमारी में 4200 किलो अर्धनिर्मित शराब बरामद किया गया. ड्रोन की मदद से दियरा के पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़े

मुंगेर से लेकर नेपाल तक के अपराधियों को हथियार सप्लाई करता था कुख्यात पिंटू, सीतामढ़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेतिया  ए०डी० जे०-IX ने एक अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई

मीरगंज में  पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का खुलासा, 05 गिरफ्तार

युवाओं के लिए अपनी ताकत और सामर्थ्य प्रदर्शित करने का अवसर है सांसद खेलकूद प्रतियोगिताः सीएम योगी

रामलला मंदिर निर्माण की प्रगति और अयोध्या के विकास का मुख्यमंत्री लेंगे जायजा

सीतामढ़ी पुलिस ने नेपाल से आ रहे 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार, एक किलो गांजा और हथियार बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!