भागलपुर पुलिस ने घर का ताला तोड़कर चोरी मामले का किया खुलासा, दो बदमाशों को गहनों और नगद के साथ किया गिरफ्तार

 

भागलपुर पुलिस ने घर का ताला तोड़कर चोरी मामले का किया खुलासा, दो बदमाशों को गहनों और नगद के साथ किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

भागलपुर पुलिस ने कई मामलों का एक साथ खुलासा किया है। भागलपुर सिटी एसपी ने बताया की 28 नवम्बर 2023 को आवेदक विनायक प्रताप पिता ललित कुमार घर कटधर थाना बरगंज जिला भागलपुर थाना क्षेत्र में गृह भेदन संबंधी एक आवेदन दिया था। जिसमें उल्लेख किया गया था की रात्रि में अज्ञात अपराधियों द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर नगद रुपए एवं सोने चांदी के आभूषण की चोरी कर लिया गया है।

जिसके संबंध में मुजाहिदपुर बरगंज थाना कांड संख्या 394 /23 दिनांक 28/ 11/ 2023 के विरुद्ध अज्ञात के नाम पर प्राथमिकी अंकित किया गया।वरीय पुलिस पदाधिकारी के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर कांड के उद्भेदन का निर्देश दिया गया। अनुसंधान के दौरान सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर ब्रह्मदेव शाह उर्फ सूरज को गिरफ्तार किया गया। वहीँ उसके निशान देही पर गौरव गोस्वामी उर्फ बाबा को गिरफ्तार किया गया तथा कांड में चोरी की गई जेवर के खरीददार रामविलास शाह को गिरफ्तार किया गया।

साथ ही चोरी की गई जेवरात तथा 80500 रुपये बरामद किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त का ब्रह्मदेव शाह उर्फ सूरज उम्र 28 वर्ष पिता शंकर शाह घर नया टोला मधाये थाना रजौन जिला बांका वर्तमान में यह मरवा स्थान थाना बरगंज जिला भागलपुर में किराए के मकान में रह रहा था।

गौरव गोस्वामी उर्फ बाबा उम्र 26 वर्ष पिता स्वर्गीय पप्पू गोस्वामी मारवा स्थान थाना बबरगंज का रहने वाला था। वहीं चोरी का जेवर खरीददार रामविलास शाह पिता स्वर्गीय कुचेश्वर साह घर हरवा थाना जगदीशपुर का रहने वाला हैं। इन लोगों से चांदी का बना जेवर के रूप में कटोरी, गिलास, चम्मच, पायल, बिछिया, बाजूबंद, चैन का कुल वजन 767 ग्राम सहित सोने का बना चैन 8 ग्राम और नगद 80500 ₹ की बारामदगी की गई।

 

यह भी पढ़े

दिल्ली से चुराई गई कार के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

लावारिस हालत में खड़ा था ट्रक, पुलिस ने ली तलाशी, जो मिला उसे देख फटी रह गईं आंखें

मुंगेर से लेकर नेपाल तक के अपराधियों को हथियार सप्लाई करता था कुख्यात पिंटू, सीतामढ़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेतिया  ए०डी० जे०-IX ने एक अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई

मीरगंज में  पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का खुलासा, 05 गिरफ्तार

युवाओं के लिए अपनी ताकत और सामर्थ्य प्रदर्शित करने का अवसर है सांसद खेलकूद प्रतियोगिताः सीएम योगी

रामलला मंदिर निर्माण की प्रगति और अयोध्या के विकास का मुख्यमंत्री लेंगे जायजा

सीतामढ़ी पुलिस ने नेपाल से आ रहे 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार, एक किलो गांजा और हथियार बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!