मधेपुरा में ड्यूटी से घर लौट रहे चौकीदार को अपराधियों ने मारी 3 गोली, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मधेपुरा में अपराधियों ने चौकीदार को गोली मारी और बाइक लेकर फरार हो गए. ड्यूटी से घर लौट रहे पीड़ित चौकीदार जुबेर आलम का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. दरअसल, मधेपुरा के मुरलीगंज में मंगलवार की रात बदमाशों ने एक चौकीदार को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल चौकीदार का जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
घायल चौकीदार जुबेर आलम ने बताया कि मंगलवार की रात बैंगा पुल के पास उनकी ड्यूटी लगी थी. रात करीब 2:30 बजे वह ड्यूटी से वापस अपने घर जोरगामा लौट रहे थे. रास्ते में चंद्रा होटल के पास दो बाइक सवार लगभग 5 युवक गाड़ी को गोल-गोल घूमा रहे था और अनाप-शनाप बोल कर हो-हल्ला कर रहे थे. वह वहां नहीं रुके और आगे मीरगंज के तरफ बढ़ गए.
उन्होंने आगे बताया कि आगे जाकर वह थाना को फोन करते, लेकिन दोनों बाइक सवार बदमाशों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. कुछ दूर आगे जाने पर बदमाशों ने उनको घेर लिया और उनके साथ हाथापाई करने लगे. जब वह बदमाशों के चंगुल से भागने की कोशिश की तो उनके ऊपर बदमाशों ने 3 गोलियां चला दी. एक गोली उनके पैर में लगी है. बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए. किसी तरह जान बचाकर वह वहां से बच कर निकले और इसकी सूचना मुरलीगंज थाने को दी.
मुरलीगंज थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. घायल चौकीदार का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी. इधर घटना की सूचना मिलने पर मधेपुरा एसपी राजेश कुमार घायल चौकीदार से मिलने मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इसके साथ में एएसपी प्रवेंद्र भारती, सिंहेश्वर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार, मुरलीगंज थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार मौजूद थे.
यह भी पढ़े
अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियाें को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार
दिल्ली से चुराई गई कार के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
लावारिस हालत में खड़ा था ट्रक, पुलिस ने ली तलाशी, जो मिला उसे देख फटी रह गईं आंखें
बेतिया ए०डी० जे०-IX ने एक अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई
मीरगंज में पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का खुलासा, 05 गिरफ्तार
युवाओं के लिए अपनी ताकत और सामर्थ्य प्रदर्शित करने का अवसर है सांसद खेलकूद प्रतियोगिताः सीएम योगी