उप स्वास्थ्य केंद्र का चिकित्सक ने किया निरीक्षण ,दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के द्वारा जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण को देखते हुए ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक के चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार और बीसीएम लव कुश कुमार के साथ लखनपुर , बंसोही और धरमासती उप स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
सभी उप स्वास्थ्य केंद्र में कर्मी की उपस्थिति पंजी,बेड पर चादर, दावा स्टॉक, स्टाप रूम, प्रसव कक्ष, ओटी, शौचालय, साफ सफाई ,समेत कई बिंदुओं पर जांच किया। जांच में सुधार को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। वहीं निरीक्षण के दौरान बंसोही उप स्वास्थ्य केंद्र में टेट व्यापारी के द्वारा कुछ सामान रख अतिक्रमण का मामला सामने आया जिस पर उसे हटवाते हुए टेट व्यापारी को चेतावनी दी गयी कि यदि भविष्य में ऐसी समस्या सामने आती हैं तों आप पर क़ानूनी कार्रवाई की जाएंगी।
चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि प्रभारी डॉ संजय कुमार के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र में सभी उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया जा रहा है जिंससे सरकार के द्वारा उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाएं ग्रामीणों को बेहतर तरीके से मिल सकें।
यह भी पढ़े
मढ़ौरा में राष्ट्रीय महिला फुटबॉल में खिलाड़ियों के ठहराव को लेकर सारण डीएम ने किया निरीक्षण
अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियाें को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार
दिल्ली से चुराई गई कार के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
लावारिस हालत में खड़ा था ट्रक, पुलिस ने ली तलाशी, जो मिला उसे देख फटी रह गईं आंखें
बेतिया ए०डी० जे०-IX ने एक अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई