जयराम शिक्षण संस्थान में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन
लड़के और लड़कियों की 14 और 16 वर्ष आयु वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता।
श्रीनारद मीडिया, कुरूक्षेत्र (हरियाणा )
देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण आंचल की कन्याओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से गतिमान श्री जयराम शिक्षण संस्थान में नैशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक मीट के लिए कुरुक्षेत्र जिला की चैंपियनशिप का आयोजन 24 दिसम्बर को आयोजन किया जाएगा।
जिला एथलेटिक्स संघ कुरुक्षेत्र के तत्वावधान में लड़के और लड़कियों की उम्र 14 और 16 वर्ष आयु वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता होगी।
जिला एथलेटिक्स संघ कुरुक्षेत्र के प्रधान हरपाल सिंह व महासचिव मनी चौधरी ने बताया कि 14 वर्ष में (टैथलॉन) 60 मीटर, 600 मीटर, लंबी कूद, ऊंची कूद, बैक थ्रो और किड्ज जैवलिन और उम्र 16 वर्ष में 60 मीटर, 600 मीटर, 80 मीटर हर्डल, लम्बी कूद,ऊंची कूद, जैवलिन थ्रो और पेंटाथलॉन इवेंट्स होंगे।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विजेता खिलाड़ियों को मैडल और प्रमाण पत्र व प्रतिभागी को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रदर्शन के आधार पर सीधे राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। इच्छुक खिलाड़ी अपने वास्तविक कागजात आधार कार्ड, यूआईडी, जन्म प्रमाण पत्र, फोटो और उन की प्रतिलिपी लेकर सुबह 8:00 बजे रिपोर्ट करें।
जयराम कन्या महाविद्यालय की छात्राएं।
यह भी पढ़े
फाइलेरिया उन्मूलन अभियान: आगामी 26 दिसंबर से जिले में शुरू होगा नाइट ब्लड सर्वे:
कोविड-19 संक्रमण को लेकर लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत
फाइलेरिया उन्मूलन अभियान: शहरी क्षेत्र सहित जिले के 13 प्रखंडों में नाइट ब्लड सर्वे की हुई शुरुआत
मुख्यमंत्री परिवहन योजना के लिए 27 तक करें आवेदन
मशरक के चरिहारा में प्रतिभा एवं शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित