सिधवलिया की खबरें : जलालपुर में 25 दिसंबर से होगा अखंड अष्टयाम
श्रीनारद मीडया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के जलालपुर गाँव स्थित ठाकुर जी के मठिया के प्रांगण मे ग्रामीणों एवं बुद्धिजीवियों की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया नंदकुमार राय ने किया l बैठक मे आगामी 25 दिसंबर से अखंड अष्टयाम कराने का निर्णय लिया गया l
बैठक मे उपस्थित बुद्धिजीवी द्वारिका राय ने बताया कि चौबीस घंटे राम नाम महा मंत्रोंचारण के बाद भगवान राम, लक्ष्मण, शत्रुघन एवं भरत की बारात निकाली जाएगी तथा गाजे बाजे के साथ झाँकियां निकालकर घुमाया जाएगा l तदोपरान्त रात्रि मे प्रसिद्ध लोक गायक मैनेजर राम सह मंडली के द्वारा रामबिबाह, भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा l
बैठक मे मुखिया गुड्डू सिंह, पूर्व मुखिया वकील राय, समिति सदस्य बृजकिशोर प्रसाद, पूर्व सदस्य अवधेश प्रसाद, सरपंच कुंवर बली राय ,गोपीचंद सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे l
शराब के नशे मे पांच युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गुप्त सूचना पाकर महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के कुशहर गाँव मे छापेमारी कर शराब के नशे मे चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि कुशहर गाँव के टुनटुन कुमार,गुड्डू कुमार,सुनील रावत और उमेश सिंह के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय मे भेज दिया गया l गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुरहिया गांव से शराब के नशे मे एक युवक को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार युवक का नाम दुर्गेश प्रकाश ठाकुर है।जिसे पुलिस ने शराब के नशे में उस वक्त गिरफ्तार किया ।जब वह अपने ही घर के पास शराब पीकर शोर मचा रहा था। पुलिस ने शराबी को पकड़ अल्कोहल जांच की पुष्टि होने के बाद उसे उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में भेज दिया गया l
गायक मृत्युंजय शर्मा के विरुद्ध धार्मिक आपत्तिजनक टिप्पणी करने की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सोशल मीडिया पर बुचेया के एक युवक द्वारा धार्मिक आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सिधवलिया थाने में युवक के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई गई ।यह प्राथमिकी सिधवलिया थाना के पुलिस अवर निरीक्षक चंदन कुमार के बयान पर दर्ज कराई गई है ।जिसमें बुचेया के युवक सह गायक मृत्युंजय शर्मा उर्फ मृत्युंजय कुमार के विरुद्ध धार्मिक आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है ।पुलिस युवक की तलाश में छापेमारी कर रही है और उसके सोशल अकाउंट पर भी नजर रखी है। थानाध्यक्ष ने कहा कि युवक को शीध्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।
25 लीटर देसी शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास छापेमारी कर 25 लीटर देसी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार व्यक्तियों में इसी गांव के जतन प्रसाद और मुन्ना नट है ।जिसे पुलिस ने शराब के साथ उस वक्त गिरफ्तार किया जब दोनो व्यक्ति शराब की बिक्री कर रहा थे ।इस मामले में थाने में दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया l
यह भी पढ़े
अमृतफल आंवला है प्रकृति का सर्वश्रेष्ठ उपहार,कैसे?
दरवाजा खोलिए” बोलकर लाखों लूट ले गए अपराधी, बुजुर्ग दंपती ताकते रहे मुंह
पटना में मिले दो कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, किया गया होम आइसोलेट