जनसुराज ने  मौलाना मज्जहरुलहक साहब को  किया नमन

जनसुराज ने  मौलाना मज्जहरुलहक साहब को  किया नमन
आजादी के अग्रणी नेता थे मौलाना ।माधुरी
कौमी एकता के नायक थे मज्जहरुलहक ।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

जनसुराज के जिला कार्यकारणी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को फरीद पुर गांव पहुँच कर मौलाना मज्जहरुलहक साहब को बड़ी शिद्दत के साथ याद कर उनके समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित किया ।जनसुराज के जिला महिला अध्यक्ष माधुरी सिंह कुशवाहा ने कहा कि मज्जहरुलहक साहब आजादी के अग्रणी नेता थे जो राष्ट्र सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिए । उन्होंने बताया कि जनसुराज इनके नीतियों से काफी प्रभावित है ।जिला मुख्य प्रव्वक्ता कृष्ण कुमार सिंह ने

मौलाना मज़हरूल हक़ साहब के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे कौमी एकता के नायक थे तथा महान शिक्षाविद्, वकील, और
बहुत बड़े धर्मशास्त्री थे
। उन्होंने बताया कि

बहुत से भूमि उन्होंने देशहित में दान दी तथा 1900 में सिवान जिला के फ़रीदपुर गांव में बस गए।

उन्होंने अपने गांव में एक घर का निर्माण किया और इसका नाम ‘आशियाना’ रखा।
महान हस्तियों का आगमन स्थल रहा फरीदपुर ।
श्री सिंह ने बताया कि 1927 में पंडित मोतीलाल नेहरु, 1928 में श्रीमती सरोजनी देवी, पं मदन मोहन मालवीय, के.एफ. नरिमन, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ने फरीदपुर में इनके घर ‘आशानिया’ का दौरा किया वे शेख अमुदुल्ला के तीन बच्चों में एकमात्र बेटे थे| उनकी बहनों के नाम में गफरुनीषा और कानीज फातमा थे। उनके पिता एक अमीर जमीनदार थे ।

उन्होंने बताया कि जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर मौलाना साहब के जीवन दर्शन से काफी प्रभावित है तथा उनके नीतियों व त्याग के भावनाओं को आत्मसात करने का सलाह देते है ।इस मौके पर अभियान समिति के संयोजक सह जिला पार्षद रामदुलार वर्मा, अनुमंडल अध्यक्ष नर्सिंग चौहान ,जिला उपाध्यक्ष क्रमशः अभिषेक कुमार सिंह नूर आलम ,अभिषेक कुशवाहा ,अवधेश यादव सहित आंदर प्रखण्ड समिति के सभी संस्थापक सदस्य उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े

अपने ग्यारह प्रस्तावों को अनुमोदित करने के साथ ही सम्पन्न हुआ 27वां अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन।

सिधवलिया की खबरें  :  जलालपुर में 25 दिसंबर से होगा अखंड अष्टयाम

अमृतफल आंवला है प्रकृति का सर्वश्रेष्ठ उपहार,कैसे?

दरवाजा खोलिए” बोलकर लाखों लूट ले गए अपराधी, बुजुर्ग दंपती ताकते रहे मुंह

पटना में मिले दो कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, किया गया होम आइसोलेट

छपरा में बेख़ौफ़ अपराधियों ने युवकों से की मोबाइल छिनने की कोशिश, विरोध करने पर मारा चाकू, एक की मौत, दो जख्मी

Leave a Reply

error: Content is protected !!