दिल्ली में सम्मानित किए गए वाराणसी के होम्योैपैथ के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पी के मुखर्जी
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / नई दिल्ली इंडियन होम्योैपैथ मेडिकल एसोसिएशन ने देश में फैले जटिल व असाध्य रोगों पर अब तक काम कर चुके देश के वरिष्ठ चिकित्सकों का एक सेमीनार आयोजित किया था जिसमें असाध्य से असाध्य तथा जटिल रोगों को नियंत्रण कर चुके डॉक्टरों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें वाराणसी के प्रसिद्ध होम्योपैथ के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पी के मुखर्जी को भी दिल्ली बुलाया गया था जहां उन्होंने होम्योपैथ पद्वति को उपचार का न सिर्फ़ सरल माध्यम बताया बल्की होम्योपैथ चिकित्सा को हर रोगों का जनक बताते हुए कहा कि देश में होम्योपैथ का भी हॉस्पिटल होना चाहिए जहां जटिल एवं असाध्य से असाध्य रोगियों को भर्ती करके उनका सुचारू रूप से इलाज़ किया जा सके।
इसके लिए भारत सरकार को पहल करना चाहिए। कि जिस तरह देश के हर छोटे बड़े शहरों तथा महानगरों में एलोपैथ के हॉस्पिटल हैं वैसे ही होम्योपैथ के भी हॉस्पिटल हर छोटे बड़े शहरों तथा महानगरों में हों। तभी एक विकसित देश की चिकित्सा पद्धति सुदृढ़ एवं मजबूत होगी। इस अवसर पर इंडियन होम्योपैथ मेडिकल एसोसिएशन द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया गया।