आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में बाराबंकी प्रथम स्‍थान पर

आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में बाराबंकी प्रथम स्‍थान पर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह,  बाराबंकी (यूपी):

आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए जनपद बाराबंकी को प्रदेश में प्रथम, लखनऊ जोन में प्रथम स्थान व 21 थानों को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ-

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ अखिलेश नारायण सिंह के नेतृत्व में जनपद बाराबंकी को माह नवम्बर-2023 की रैंकिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान व लखनऊ जोन में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

प्रदेश स्तर पर प्राप्तांक के अनुसार जनपद बाराबंकी के 21 थानों 1-सुबेहा, 2- मोहम्मदपुर खाला, 3-जैदपुर, 4-टिकैतनगर, 5-कोठी, 6-महिला थाना, 7-सतरिख, 8-बदोसराय, 9-दरियाबाद, 10-सफदरगंज, 11-बड्डूपुर, 12-फतेहपुर, 13-जहाँगीराबाद. 14-कुर्सी, 15-घुंघटेर, 16-देवा, 17- थाना कोतवाली नगर, 18-रामसनेही घाट, 19-हैदरगढ़, 20-असन्द्रा व 21-मसौली जनपद बाराबंकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
आईजीआरएस सेल टीम-
1. निरीक्षक श्री उमेश बहादुर सिंह प्रभारी आईजीआरएस जनपद बाराबंकी।
2. आरक्षी शैलेश कुमार मौर्या, आरक्षी द्रविण गुप्ता
3. आरक्षी मो0 आवेदीन, आरक्षी संजय दत्त पाल
4. म0आ0 ममता पाल, म0आ0 रजनी यादव

यह भी पढ़े

यूपी की अबब तक के खास समाचार 

अन्न की बर्बादी क्यों नहीं करनी चाहिए?

व्यक्ति, समाज, राष्ट्र व विश्व की समस्याओं का समाधान श्रीमद्भागवद् गीता में समाहित : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 

दिल्ली में सम्मानित किए गए वाराणसी के होम्योैपैथ के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पी के मुखर्जी

Leave a Reply

error: Content is protected !!