Breaking

बिहटा में बालू माफिया पर रेड, जब्त नावों में आग लगाकर भागे तस्कर, 20 की गिरफ्तारी

बिहटा में बालू माफिया पर रेड, जब्त नावों में आग लगाकर भागे तस्कर, 20 की गिरफ्तारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में अवैध बालू खनन को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पटना पुलिस ने एक बड़ी सफलता पाई है. पुलिस ने अवैध बालू खनन में शामिल 40 नाव को जब्त कर लिया है. साथ ही 20 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस छापेमारी से आक्रोशित होकर कुछ असामाजिक तत्वों ने कई नावों में आग लगा दी. इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.बालू माफियाओं की कमर तोड़ने की कोशिश:बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद पथलौटिया बालू घाट पर वर्चस्व और अवैध खनन को लेकर आए दिन हत्या और गोलीबारी होते रहती है. लेकिन अब पुलिस प्रशासन भी इसके विरोध कार्रवाई करते दिख रही है. बालू माफियाओं की कमर तोड़ने में पुलिस की टीम लगी हुई है.

छापेमारी से आक्रोशित हुए तस्कर: मिली जानकारी के अनुसार, बिहटा थाना की पुलिस और जिला प्रशासन की टीम द्वारा अमनाबाद और पथलौटिया के बालू घाट पर छापेमारी की गई. जहां पुलिस ने 40 नाव को जब्त किया है. इसके अलावा 20 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. हालांकि छापेमारी से आक्रोशित होकर कुछ असामाजिक तत्वों ने कई नावों में आग भी लगा दी. फिलहाल छापेमारी से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

20 लोगों को किया गिरफ्तार:
वहीं, इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अमनाबाद पथलौटिया बालू घाट पर अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी शुरू की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 40 बालू लदे नाव को भी जब्त किया है.आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई: उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा कई नावों में आग भी लगा दी गई. फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. साथ ही थानाध्यक्ष ने बताया कि आगे भी बालू के अवैध खनन को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी. हमे गुप्त सूचना मिली थी कि अमनाबाद पथलौटिया बालू घाट पर अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा है. जिसके बाद हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी शुरू की. इस दौरान मौके से 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं 40 बालू लदे नाव को भी जब्त किया गया है. राम शंकर सिंह, थानाध्यक्ष, बिहटा थाना

यह भी पढ़े

अग्निवीर, शहीद सैनिक प्रदीप कुमार के परिजनों को डीएम ने दिया 11 लाख रूपया

छपरा चाकूबाजी मामले में मुजफ्फरपुर रेल एसपी ने कहा अपराधियों की जल्द होगी गिरफ्तारी

हथियार के बल पर 20 लाख की लूट, आधा दर्जन बदमाश फरार

आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में बाराबंकी प्रथम स्‍थान पर

जीवन को कर्मशील बनाना है तो श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करें : आचार्य श्याम भाई ठाकर 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!