चीफ जस्टिस के लेटर हेड पर ज्वाइनिंग करने बांकीपुर कोर्ट पहुंचा युवक, खिसक गई पैरों तले जमीन, गंवाए 14 लाख
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुजफ्फरपुर में नौकरी के नाम पर ठगी का एक और मामला सामने आया है। इस बार आरोपी ने हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के फर्जी लेटर हेड पर नौकरी का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बनाकर बेरोजगारों से पैसे ऐंठ लिए। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के सरैया इलाके के रहने वाले देवनाथ साह के बेटे अजय साह को पटना के बांकीपुर कोर्ट में चतुर्थ वर्गीय लिपिक की नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया था।
आरोपी अर्जुन कुमार ने देवनाथ साह से 14.10 लाख रुपये वसूल लिए और उन्हें हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के फर्जी लेटर हेड पर नौकरी का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया।
बांकीपुर कोर्ट पहुंचा तब चला ठगी का पता अजय साह जब बांकीपुर कोर्ट में नौकरी ज्वाइन करने पहुंचा तो उनके ज्वाइनिंग लेटर को फर्जी बताया गया। इसके बाद अजय साह ने अर्जुन कुमार से पैसे वापस मांगे, लेकिन वह उन्हें पैसे नहीं लौटा पाया। इसके बाद अजय साह ने इस मामले में सरैया थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी अर्जुन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, फर्जी आई कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।
आरोपी पहले भी कर चुका है ठगी: पुलिस
पुलिस का कहना है कि आरोपी अर्जुन कुमार पहले भी कई लोगों से इसी तरह ठगी कर चुका है। वह बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठता था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी अर्जुन कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत सिसवन में लोगों को मिलेंगे बस
रोहतास में हथियार का भय दिखा पूर्व सैनिक से नकदी व मोबाइल की लूट
लूट के मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार, बाइक एवं मोबाइल बरामद
बिहटा में बालू माफिया पर रेड, जब्त नावों में आग लगाकर भागे तस्कर, 20 की गिरफ्तारी
अग्निवीर, शहीद सैनिक प्रदीप कुमार के परिजनों को डीएम ने दिया 11 लाख रूपया