पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती को मनाते है किसान दिवस क्यों?
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
जन्म : 23 दिसंबर 1902
मृत्यु : 29 मई 1987
पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर मनाया जाता है किसान दिवस। पूर्व पीएम ने किसानों के हित में उठाए थे कई कल्याणकारी कदम। 23 दिसंबर 1978 को किसान ट्रस्ट की हुई थी स्थापना।
23 दिसंबर को ‘किसान दिवस’ है, जो दर्शाता है भारत में किसानों के लिए एक खास दिन समर्पित है। देश में 23 दिसंबर को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। क्योंकि अन्नदाता की वजह से ही देश कभी भूखा नहीं रहता।
किसानों के सम्मान और उनके प्रति अपना आभार प्रकट करने के लिए इस दिन को ‘किसान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस दिन का पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह से भी खास कनेक्शन है।
>> लागू की कल्याणकारी नीतियां <<
23 दिसंबर के ही दिन भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म हुआ था, जिन्होंने किसानों के कल्याण और उनकी स्थितियों को सुधारने के लिए कई नीतियों की शुरुआत की थी। आपको बता दें कि चौधरी चरण सिंह 28 जुलाई 1979 और 14 जनवरी 1980 तक पांचवें प्रधानमंत्री के तौर पर देश की सेवा की।
>> किसानों के लिए किए कई काम <<
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन को किसान दिवस के रूप में इसलिए मनाया जाता है क्योंकि उन्होंने किसानों के हित में कई कल्याणकारी काम किए। इसकी शुरुआत उन्होंने प्रधानमंत्री बनने से पहले ही कर दी थी।
चौरण चरण सिंह ने उठाए बड़े कदम :
– 1949 विधानसभा में कृषि उत्पादन बाजार विधेयक पेश किया
– 1952 में कृषि मंत्री के रूप में कार्य किया
– 1953 में जमींदारी प्रथा को समाप्त कर दिया
– 23 दिसंबर 1978 को किसान ट्रस्ट की स्थापना की
>> लोगों को किया जाता है जागरूक <<
इस दिन किसान दिवस के रूप में मनाने के साथ ही राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में किसानों के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है। किसानों और अर्थव्यवस्था में उनकी भूमिका के बारे में लोगों को शिक्षित किया जाता है। इसके लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
यह भी पढ़े
कई कंपनियों के मालिक कमर अहमद की रात, थाने के अंदर एक कंबल में कटी
सिसवन की खबरें : मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत सिसवन में लोगों को मिलेंगे बस
रोहतास में हथियार का भय दिखा पूर्व सैनिक से नकदी व मोबाइल की लूट
लूट के मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार, बाइक एवं मोबाइल बरामद
बिहटा में बालू माफिया पर रेड, जब्त नावों में आग लगाकर भागे तस्कर, 20 की गिरफ्तारी
अग्निवीर, शहीद सैनिक प्रदीप कुमार के परिजनों को डीएम ने दिया 11 लाख रूपया