शिक्षक समाज का शिल्पीकर होते है .. डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह
शिक्षक का सम्मान करने वाला समाज आदरणीय माना जाता है
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
शिक्षक समाज का शिल्पिकर होते है ।शिक्षक ही समाज को प्रगति के पथ पर
ले जाने वाला माना जाता है ।यह बात बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व भाजपा नेता डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को उच्च माध्यमिक सह मध्य विद्यालय के परिसर में सेवानिबृत प्रधानाध्यापक मनोज कुमार शुक्ल के सम्मान सह विदाई समारोह में कही ।
उन्होंने कहा श्री शुक्ल जैसे कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक समाज की पूंजी है । उन्होंने कहा कि श्री शुक्ल ने विद्यालय के गरीमा को उज्वल बनाया तथा इस विद्यालय की पहचान प्रखंड ही नही जिलास्तर पर स्थापित की । उन्होंने उनके दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना की । इस अवसर पर बी ई ओ श्रवण कुमार ने कहा कि मनोज शुक्ला जैसे शिक्षक समाज की जरूरत है । उन्होंने कहा कि मनोज शुक्ला में एक कुशल शिक्षक के सभी गुण विराजमान थे । उनके स्वास्थ्य जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना की ।
अपने सम्मान सह विदाई समारोह में मनोज कुमार शुक्ल ने कहा कि अपने 29 वर्ष के कार्यकाल में एक शिक्षक का जिम्मेवारी समाज के बीच निर्वाहन किया है । उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों को अपने विद्यालय को मंदिर एवं छात्रों को उस मंदिर का भगवान मान अपनी कर्तव्य का पालन करें । समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक हरिकिशोर सिंह ने किया । जबकि संचालन वशिष्ठ प्रसाद ने की ।
समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर शुरू किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा अपने सेवानिवृत प्रधानाध्यापक को अंग वस्त्र , पुष्प का माला पहनाकर भाउक मन से विदा किया ।
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान, बी ई ओ श्रवण कुमार , सेवानिवृत बी ई ओ रास बिहारी दुबे , राज कुमार मांझी , शिक्षक डॉ सुमन कुमार सिंह , राजीव कुमार श्रीवास्तव, बिनोद कुमार शुक्ल , समेंद्र बहादुर सिंह , श्याम बाबू प्रसाद आदि ने संबोधित किया ।
यह भी पढ़े
ईंधन में इथेनॉल सम्मिश्रण का भारत में क्या महत्त्व है?
सन ऑफ बिहार के नाम से चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप जेल से हुए रिहा
चर्चित युट्यूबर मनीष कश्यप के रिहाई पर रघुनाथपुर में बंटी मिठाईयां
थोड़ कइलें गान्ही बाबा ढ़ेर कइलस लोगवा
कोरोना JN1 Variant:डराने लगी कोरोना की रफ्तार,क्यों?
27 दिसंबर की मनेगी डॉ.शंकरदयाल सिंह की 86वीं जयंती
आईपीएस हरिकिशोर राय के पदोन्नति पर जताया हर्ष