पेन पिस्टल व कई हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार, एक्‍शन में आई पुलिस; होगी एफएसल जांच

पेन पिस्टल व कई हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार, एक्‍शन में आई पुलिस; होगी एफएसल जांच

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के शेखपुरा  पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शेखपुरा से हथियारों का अंतर जिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर के पास से दुर्लभ पेन पिस्टल सहित कई तरह के हथियार तथा उनके कारतूस बरामद किए गए हैं।तस्कर से 4 एलकेएच 64 हजार रुपया नकदी भी बरामद किया गया है। एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया गिरफ्तार हथियार तस्कर की पहचान शेखपुरा नगर के धरमपुर गांव निवासी सुनील यादव उर्फ बुल्लक यादव के रूप में हुई है।इसकी गिरफ्तारी शेखपुरा बाइपास के रेडक्रास भवन की दूसरी तरफ रिहायशि क्षेत्र से शनिवार की देर शाम गिरफ्तार किया गया।

एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
बुल्लक यादव शेखपुरा बाइपास में ही घर बनाकर रहता था। रविवार को प्रेस वार्ता करके एसपी ने पुलिस की इस सफलता की जानकारी देते हुए बताया बुल्लक यादव के पास से एक पेन पिस्टल, एक देशी कट्टा,एक दो नाली बंदूक और एक स्टेनगन की तरह बनाया हुआ। आधुनिक एयरगन भी बरामद किया गया है। 6 चक्र जिंदा कारतूस तथा एयरगन का 4 पैकेट कारतूस के साथ दो मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। एसपी ने बताया गुप्त सूचना पर की गई पुलिस की छापेमारी में बुल्लक यादव पुलिस को चकमा देकर भागने लगा,मगर इसे खदेड़कर गिरफ्तार किया गया तो इसे पास से एक देशी कट्टा और गोली बरामद हुआ।बाद में इसके घर की तलाशी में बाकी हथियार और कारतूस के साथ नकदी बरामद किया गया। पिछले वर्ष बरैयाबीघा में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद करने के बाद जिला में हथियार तस्करी के इस दूसरे नेटवर्क का पुलिस ने उद्भेदन किया है।

बड़ा नेटवर्क होने की संभावना
पुलिस की कार्रवाई में गिरफ्तार हथियार तस्कर बुल्लक यादव का बड़ा नेटवर्क होने की संभावना है। एसपी ने बताया इससे मिले हथियार और नकदी से स्पष्ट है कि यह हथियार और गोली कि तस्करी करता है। इसके मोबाइल फोन के काल डिटेल और इससे पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर इसके समूचे नेटवर्क को खंघालने का प्रयास किया जा रहा है।तस्कर बुल्लक के संपर्क जिला से बाहर दूसरे जिलों के हथियार तस्करों से भी होने से सुराग खोजे जा रहे हैं। बुल्लक की हथियार तस्करी के नेटवर्क में शामिल बाकी लोगों की भी पहचान की जा रही है। पुलिस इस समूचे नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

पेन पिस्टल से पुलिस चकराई
हथियार तस्कर बुल्लक यादव से मिले हथियारों में शामिल पेन पिस्टल ने पुलिस का माथा चकरा दिया है। प्रेस वार्ता में एसपी ने पेन पिस्टल को खोलकर दिखाते हुए कहा इसकी जांच एसएफएल में भेजकर कराई जाएगी। बताया पिछले सप्ताह मुंगेर में कई पेन पिस्टल बरामद किए गए हैं।शेखपुरा पुलिस मुंगेर पुलिस से संपर्क करके दोनों मामले के संपर्क खोजने का प्रयास कर रही है। गिरफ्तार बुल्लक यादव का जिला में अभी तक कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है। दूसरे जिलों से इसके आपराधिक इतिहास पता करने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें :  मतदाता सूची के कार्य को लेकर विशेष कैंप का हुआ आयोजन

रघुनाथपुर आंदर मुख्‍य मार्ग के किनारे मिला अज्ञात युवक का शव

रघुनाथपुर : इंतजार की घड़ियां समाप्त,कल यानी 25 दिसंबर से शुरू हो रहा है क्रिकेट का महाकुंभ

थाने में जब्त की गई शराब बेच रहे थे पुलिसकर्मी, दोषी पाए जाने पर थानेदार सहित तीन बर्खास्त

गोरेयाकोठी में पति ने खाया जहर, कहा- मैं 11 साल बाद घर आया, बीवी मिली प्रेग्नेंट

 निजी स्कूल संचालक के हत्याकांड में पुलिस ने मृतक की गर्भवती पत्नी को किया गिरफ्तार, जानें क्यों

जमुई में लोडेड कट्टा के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था

सीतामढ़ी में सीएसपी संचालक से लूट, हथियार के बल पर 1.5 लाख रूपये लेकर हुए फरार

गया के टॉप 20 में शुमार अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 सालों से चल रहा था फरार

Leave a Reply

error: Content is protected !!