Breaking

छपरा में इंटर के छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

छपरा में इंटर के छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के दहियावा नारायण चौक के समीप किराये के मकान से एक किशोर का शव बरामद किया गया। मृतक छात्र रिविलगंज बाजार निवासी सुर्यकांत सिंह उर्फ नन्हकू सिंह का 17 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार सिंह बताया जाता हैं। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार इंटर के छात्र फंदे से लटकता हुआ था जिसे कुछ युवकों ने उसे फंदे से उतार कर आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मृत छात्र इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए शहर में क्वार्टर लेकर रहता था। इस घटना की सूचना जैसे ही उसके घर वालों को मिली घर में कोहराम मच गया। मृत युवक के पिता ने बताया कि लगभग आठ बजे रात को उसका फोन आया था और बिल्कुल ठीक था और अचानक नौ बजे रात्रि में फोन पर सूचना मिली और सदर अस्पताल पहुंचे तो वहां कोई नहीं था और युवक का शव पड़ा था। मृत युवक के पिता ने फंदे लगाकर आत्महत्या से इंकार करते हुए हत्या की आशंका पुलिस से जताया है।

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। युवक की मौत संदिग्ध स्थिति में हुई हैं यह हत्या है या आत्महत्या इसकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही हैं लेकिन सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल पाएगा। इस घटना के बाद सदर अस्पताल में मृत छात्र के परिजनों के साथ-साथ काफी संख्या में उसके साथी भी पहुंच गए थे। फिलहाल इस घटना के बाद परिवार सहित उसके दोस्तों में कोहराम मचा हुआ है।

पोस्टमार्टम के बाद युवक अंतिम संस्कार रिविलगंज बाजार स्थित सरयू नदी घाट पर किया गया। मृत युवक दो भाईयों में बड़ा था और एक बहन हैं। मृत युवक के बारे में आसपास के लोगों ने बताया कि बहुत मिलनसार और शांत रहने के साथ पढ़ाई में बहुत तेज था। युवक के मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ हैं वहीं आसपास के लोगों में भी शोक की लहर है।

यह भी पढ़े

साउंड बजाने से मना करने पर महिला को पीटा

रघुनाथपुर : 25 दिन बाद होने वाली थी बेटी की शादी, एक सनकी ने घर मेंआग लगाकर सबकुछ जलाया

रघुनाथपुर : प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार सिंह की कुर्सी खतरे में,विरोधी गुट के पास अविश्वास लगाने का पर्याप्त बहुमत

तुलसी पूजन दिवस  –  तुलसी का धार्मिक, आयुर्वेदिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक महत्त्व है

रघुनाथपुर की चार बेटियों का बिहार हॉकी टीम में हुआ चयन

देवरिया में जय काशी एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा 250 कंबल का वितरण किया गया

पूर्व काशी नरेश डॉ विभूति नारायण सिंह का तेईसवी पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया 

Leave a Reply

error: Content is protected !!