बिहार में कोरोना का चौथा मरीज मिला, 10 वर्षीय लड़की हुई संक्रमित
श्रीनारद मीडिया,स्टेट डेस्क
बिहार में कोरोना का चौथा मरीज मिला है। यह बच्ची रोहताश जिले की रहने वाली है। बच्ची को बुखार और खांसी की शिकायत होने पर उसकी जांच कराई गई, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई। बच्ची को सासाराम के नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बच्ची हाल ही में गया के इमामगंज शेरघाटी गई थी। उक्त समारोह में कुछ रिश्तेदार आसनसोल से आए थे। समारोह से लौटने के बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ी और जांच के बाद कोरोना की पुष्टि हुई। हालांकि बच्ची के परिवार के अन्य सदस्य स्वस्थ हैं।
बिहार में कोरोना के पहले तीन मरीज पटना में मिले थे। इनमें से एक व्यक्ति असम और दूसरा कर्नाटक से आया था। तीसरा गोपालगंज का है। वह ओमिक्रोन के सब वैरिएंट का मरीज है। उसे होम आइसोलेशन पर रखा गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की अपील की गई है।