खेल के माध्यम से बढ़ रहा सारण का गौरव:
श्रीनारद मीडिया, चन्द्रशेखर, छपरा (बिहार):
मैं सारण, मुझे 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय अंडर 17 बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता की पहली बार मेजबानी करने का अवसर प्राप्त हुआ है. राष्ट्रीय स्तर के ऐसे आयोजन से मेरा गौरवान्वित होना स्वाभाविक है. अभी अभी मैंने राज्य स्तरीय युवा उत्सव का सुख भोगा है. निश्चित रूप से यह मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. मुझमें संभावनाओं की पड़ताल करने और मुझे सम्मान के शिखर पर पहुँचा देने वाले को अनेक अनेक साधुवाद प्रेषित है.
चमचमाते प्रेक्षा गृह, खेल भवन, लॉन टेनिस कोर्ट आदि के अद्भुत व अविस्मरणीय निर्माण तथा इनडोर स्टेडियम सहित अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय स्टेडियम की भावी योजना को अपने भीतर समाहित करने पर मैं क्यों न इतराऊं भला.
एक ओर देश में जहां ओलंपिक मेडलिस्ट महिला पहलवान के अश्रुधार बह रहे हैं, खिलाड़ी अपने मेडल वापस कर विरोध जता कुश्ती संघ के विरुद्ध रोष प्रकट कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर बालिका खिलाड़ियों की सुरक्षा संरक्षा और उनके आत्म सम्मान की रक्षा का प्रहरी बन कटिबद्ध खड़ा रहने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है.
मैं सारण, मुझे न जाने कितने विभूतियों की जननी होने का सौभाग्य प्राप्त है. भोजपुरी के सेक्शपियर लोक कवि भिखारी ठाकुर, प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री व वंचितों के मसीहा लालू प्रसाद आदि ने माटी का ऋण चुकाया है. मुझे आह्लादित और आनंदित किया है. अब इस खेल मंत्री ने मेरा मस्तक ऊंचा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
यूं तो पहले भी खेल होते रहे हैं पर जिस स्तर पर अब हो रहे है उसका कोई सानी नहीं. पहले भी खेल मंत्री हुए हैं, परंतु खेल के क्षेत्र में कुछ अनोखा करने का माद्दा पहले नही देखा गया, ऐसा कहने में मुझे कोई गुरेज नहीं.
सिर्फ सकारात्म सोंच रखने वाला कोई विलक्षण प्रतिभा का धनी व्यक्ति ही ऐसा अनोखा कारनामा कर सकता है.
किसी मरुस्थल जैसे क्षेत्र में विकास और प्रगति की संभावनाएं खोज लेना भला किसी अजूबे से कम तो नहीं.
खेल जैसे मंत्रालय में, जिसे फिसड्डी विभाग माना जाता रहा हो, वहां नए कीर्तिमान स्थापित कर अपनी पहचान बना लेना किसी भी नागरिक को प्रभावित किए बिना नहीं रह सकता. लोग प्रसन्नचित हैं. उनके बच्चों का भविष्य खेल के क्षेत्र में सुरक्षित दिखाई पड़ा रहा है. खेल के माध्यम से रोजगार के अवसर सृजित होने का शुभारंभ हो चुका है. मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री सहित पूरे क्षेत्र का चहेता बन चुके इस मंत्री को लोग शाबाशी दे रहे हैं.
“खेल से जाति मिटेगी, सामाजिक एका बन नए युग का निर्माण होगा,” जैसी सोंच रखने वाले युवा व तेजतर्रार खेल मंत्री का ह्रदय से आभार है, उनकी सारी बलाएं हरने की ईश्वर से प्रार्थना है.
यह भी पढ़े
कार्यकर्ता ही होते हैं पार्टी की रीढ़- राजद जिलाध्यक्ष
प्रिंस कुमार के सह सचिव चुने जाने पर प्रसन्नता की लहर
सिधवलिया की खबरें : जलालपुर स्थित ठाकुर जी के मंदिर में अखंड अष्टयाम का आयोजन
सिसवन की खबरें : शराब के नशे में धुत्त दो लोग गिरफ्तार
Raghunathpur: चकरी पंचायत के दो नियोजित शिक्षकों ने BPSC परीक्षा की उत्तीर्ण
दहेज को लेकर हुई मधु की ह्त्या मामले में भैंसुर गिरफ्तार भेजा जेल
जेल में बंद कुख्यात के इशारे पर ओवैसी के जिलाध्यक्ष की हुई थी हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार