67 वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स फुटबाल प्रतियोगिता का खेल मंत्री ने किया आगाज
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
67 वां नेशनल स्कूल गेम्स 2023-24 फुटबॉल चैंपियनशिप अंडर-17 (बालिका वर्ग) का उद्घाटन मुख्य अतिथि जितेंद्र कुमार राय माननीय मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के कर कमलों के द्वारा राजेंद्र स्टेडियम छपरा में किया गया. सर्वप्रथम सभी सम्मानित एवं माननीय अतिथियों का स्वागत जिला पदाधिकारी अमन समीर ने किया.
इस अवसर पर अपने उद्घाटन भाषण में मंत्री श्री राय ने कहा की जिला प्रशासन एवं खेल विकास प्राधिकरण बिहार ने काफी कम समय में फुटबॉल चैंपियनशिप की अच्छी तैयारी की है. पहली बार नेशनल स्तर का खेल प्रतियोगिता का आयोजन सारण जिले में हो रहा है, यह हमारे लिए गर्व की बात है. आगे उन्होंने बताया कि सरकार ने महत्वाकांक्षी योजना के तहत घोषणा कर रखी है कि जो खिलाड़ी मेडल प्राप्त करेंगे उन्हें सीधे नौकरी दी जाएगी.
सरकार खिलाड़ियों के प्रोत्साहन, उत्साहवर्धन हेतु हर संभव प्रयास कर रही है. अभी हाल में ही प्रखंड, जिला एवं प्रमंडल स्तर पर, तत्पश्चात राज्य स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, ताकि गांव की प्रतिभा को मुख्य धारा में लाया जा सके. बिहार देश का दूसरा राज्य बना जहां खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देने का प्रावधान किया गया है.
खिलाड़ियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए हम लोग निरंतर प्रयासरत हैं. सारण जिला में आयोजित होने वाला यह नेशनल स्तर की प्रतियोगिता पहली बार आयोजित हो रही है इसमें कई प्रदेशों से खिलाड़ी आए हुए हैं.
इस अवसर पर मंत्री श्री राय ने छपरा वासियों से आयोजन को सफल बनाने हेतु सहयोग करने का अनुरोध भी किया, साथ ही साथ खिलाड़ियों से अपील की कि वे खेल भावना से खेलें एवं एक दूसरे का उत्साहवर्धन करते रहें.
यह भी पढ़े
खेल के माध्यम से बढ़ रहा सारण का गौरव
कार्यकर्ता ही होते हैं पार्टी की रीढ़- राजद जिलाध्यक्ष
प्रिंस कुमार के सह सचिव चुने जाने पर प्रसन्नता की लहर
सिधवलिया की खबरें : जलालपुर स्थित ठाकुर जी के मंदिर में अखंड अष्टयाम का आयोजन
सिसवन की खबरें : शराब के नशे में धुत्त दो लोग गिरफ्तार
Raghunathpur: चकरी पंचायत के दो नियोजित शिक्षकों ने BPSC परीक्षा की उत्तीर्ण
दहेज को लेकर हुई मधु की ह्त्या मामले में भैंसुर गिरफ्तार भेजा जेल
जेल में बंद कुख्यात के इशारे पर ओवैसी के जिलाध्यक्ष की हुई थी हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार