सिधवलिया की खबरें : डुमरिया स्थित रिवर फ्रंट के प्रांगण मे हुआ महाआरती का आयोजन

 

सिधवलिया की खबरें : डुमरिया स्थित रिवर फ्रंट के प्रांगण मे हुआ महाआरती का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला गंगा समग्र गोपालगंज के सौजन्य से नारायणी महा आरती का आयोजन किया गया l महाआरती का आयोजन मार्गशीर्ष पूर्णिमा के अवसर पर किया गया किया गया, जिसमें काशी के पंडितों के द्वारा आरती सम्पन्न हुआ l गंगा समग्र जिला संयोजक प्रभात कुमार पुरी, मुख्य अथिति बैकुंठपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रवि सिंह, सिस्टम बाबा अवधेश सिंह, आचार्य प.मनीष कौशिक , विकाश श्रीवास्तव , उपेंद्र गिरी, चन्दन सोनी, चन्द्रलोक त्रिवेदी, जितेंद्र तिवारी, मनीष सोनी, कथा व्यास श्री बालमुकुंद तिवारी सहित अन्य श्रद्धालुओं ने महाआरती के दौरान गंगा एवं भागीरथ मुनि का वंदना एवं जयकारे लगाया l मौक़े पर , अन्य महिला पुरुष भक्त उपस्थित थे l

 

मछली मारने के विवाद पर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सिधवलिया थाना क्षेत्र के बघवार गांव में मछली मारने के विवाद पर दो पक्षों के बीच सोमवार को हुई हिंसक झड़प मामले में दोनों पक्ष से अलग-अलग दो प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।जिसमें तीस लोगों को नामजद किया गया है ।एक पक्ष के घायल माया देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें वीरेश सहनी, प्रवीण सहनी ,सुदीस सहनी, बैजनाथ सहनी, अदालत सहनी, जीतन सहनी, पवन सहनी, वकील सहनी ,लालू सहनी ,कृपाल सहनी, हरिहर सहनी, अदालत सनी ओम प्रकाश साहनी गोविंद सहनी ,सुदामा सहनी सहित कुल 18 लोगों को आरोपित किया गया है

जिसमें लाठी डंडा तलवार फरसा से जानलेवा हमला कर घायल करने और महिला से दुर्व्यवहार कर मंगलसूत्र छीनने का आरोप लगाया गया है । वहीं घायल दूसरे पक्ष के बैजनाथ सहनी के बयान पर दूसरी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।जिसमें रंगदारी नहीं देने को लेकर मारपीट कर मंगलसूत्र छीनने का आरोप लगाया गया है। दर्ज प्राथमिक में कुंदन सिंह ,नीलू सिंह ,मुखिया संतोष सिंह ,आनंद चौधरी ,मंतोष सिंह कुबेर सिंह, राजेंद्र कुमार ,रंजन कुमार, आनंद चौधरी सहित एक दर्जन लोगों को आरोपित किया गया है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए तत्काल दोनों पक्षों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। है जिसमें एक पक्ष के मुखिया संतोष सिंह, रवि रंजन कुमार और दूसरे पक्ष के बीरेश सहनी है। जिसे पुलिस पूछताछ के बाद बुधवार को तीनो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

 

युवती का शव पुलिस ने बरामद किया

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

महम्मदपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के सामने राष्ट्रीय उच्च पथ 27 के किनारे बुधवार को एक युवती का शव पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र 25 वर्ष के करीब है ।जो साधारण कदकाठी की है ।बताया जाता है कि बुधवार की सुबह जैसे ही लोग उस रास्ते से होकर गुजर रहे थे तब तक सड़क किनारे पड़ी युवती के शव को देख स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई ।देखते ही देखते लोगो की भीड़ शव के पास उमड़ पड़ी।

बाद में स्थानीय लोगो के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुच युवती के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।फिलहाल युवती के पहचान नहीं हो पाई है। थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि युवती के शव मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि युवती की मौत का मामला हत्या है या आत्महत्या ।वैसे युवती के गले पर दाग है ।जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवती की हत्या अन्यत्र कर शव छिपाने के नियत से यहां फेंक दिया गया है ।पुलिस मामले की तहकीकात शुरू कर दी है l

 

शराब के नशे में दो व्यक्ति  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के दो गांवों मे छापेमारी कर शराब के नशे मे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि कुशहर गांव के उपेंद्र दास और करसघाट गांव के दिली बांसफोर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय मे भेज दिया गया l

यह भी पढ़े

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को मिला “स्पेशल अचीवमेंट अवॉर्ड” चम्पारण में हर्ष

मैंने तुम्हें देखा था अभी यहीं ठहाकों के बीच : अकेला

कॉमेडियन किग राजू श्रीवास्तव की याद में आयोजित कार्यक्रम में जुटे कई कलाकार

स्वतंत्रता सेनानी स्व. रघुबीर सिंह की प्रतिमा का राज्‍यपाल करेंगे अनावरण – सांसद सिग्रीवाल

पंडित मदन मोहन मालवीय जी का क्या था स्वराज्य?

मनुष्य जबतक संसार को देखता है, तबतक ईश्वर नहीं दिखते,कैसे?

स्वेज नहर की कहानी,क्या है नयी,क्या है पुरानी।

एक दिन में सामने आए कोरोना के 529 नए मामले,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!