स्वतंत्रता सेनानी स्व. रघुबीर सिंह की प्रतिमा का राज्यपाल करेंगे अनावरण – सांसद सिग्रीवाल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के महाराजगंज प्रखंड के बंगरा गांव स्थित स्व. रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर में स्वतंत्रता सेनानी स्व रघुबीर सिंह की 28वी पुण्य तिथि मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल शामिल हुए। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी स्व रघुबीर सिंह की प्रतिमा का अनावरण राज्यपाल बिहार के द्वारा आगामी 15जनवरी 2024 को किया जाना है।
पुस्तकालय सह वाचनालय समिति के मानद सदस्य शिक्षक कुमार राजकपूर ने बताया कि मूर्ति अनावरण हेतु सांसद के द्वारा की गई घोषणा से गांव में जहां खुशी व्याप्त है वही दूसरी ओर स्वतन्त्रता आन्दोलन में शामिल रहे गांव के बलिदानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि निवेदित है।
श्री कपूर ने बताया कि आगामी 29 दिसंबर को सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर बंगरा में राज्यपाल के कार्यक्रम व मूर्ति अनावरण की कार्य योजना को लेकर चर्चा कर अंतिम रूप देने वास्ते मीडिया कर्मियों से बात करेगें। पुण्य तिथि कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मूर्ति अनावरण स्थल का अनौपचारिक निरीक्षण कर जरूरी निदेश पुस्तकालय सह वाचनालय समिति के अध्यक्ष कुमार आशुतोष को दिया।
यह भी पढ़े
समाज को एकजुट रखने के लिए खेलों का आयोजन जरूरी: सलीम परवेज
पंडित मदन मोहन मालवीय जी का क्या था स्वराज्य?
मनुष्य जबतक संसार को देखता है, तबतक ईश्वर नहीं दिखते,कैसे?
स्वेज नहर की कहानी,क्या है नयी,क्या है पुरानी।
एक दिन में सामने आए कोरोना के 529 नए मामले,क्यों?