बेगूसराय में अपराध की बड़ी घटना होने से बची, 10 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

बेगूसराय में अपराध की बड़ी घटना होने से बची, 10 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने बलिया थानान्तर्गत छोटी बलिया अख्तियारपुर में बड़ी आपराधिक घटना को विफल कर दिया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे अपराधियों के हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर पुलिस टीम ने अपराध की साजिश रचते 10 अपराधियों कोहथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और दो जिन्दा कारतूस जब्त किया है.

गश्ती के क्रम में मिली थी सूचना : अपराधियों की गिररफ्तारी के संबंध में बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 27 दिसंबर को रात्रि गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि सुनील पासवान उर्फ छोटका करिया पेशर-स्व० गंगा पासवान साकिन छोटी बलिया, थाना बलिया के घर पर कुछ अपराधी हथियार के साथ इकट्ठा हुए है.

सभी बदमाश किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.”सूचना मिलते ही बलिया थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व मे सशस्त्र बल के द्वारा सुनील पासवान उर्फ छोटका करिया के घर पर पुलिस टीम पहुंच गई. इसके बाद कर घेराबंदी करते हुए छापेमारी की गयी. यहां से 10 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में एक देसी कट्टा और दो जिन्दा कारतूस और छह मोबाइल बरामद किया गया.”- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान : अपराध की योजना बनाते हथियार के साथ गिरफ्तार अपराधियों की मो. चांद, सुनील पासवान, राजा कुमार, जगमोहन पासवान, सोनू कुमार, मनीष कुमार, सिद्धार्थ कुमार, विनोद साह, रमन कुमार और राहुल कुमार के रूप में पहचान हुई है.

यह भी पढ़े

छपरा चाकूबाजी मामले में मुजफ्फरपुर रेल एसपी ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

टोटो चालक को गोली मारने वाले 3 अपराधी असलहे के साथ गिरफ्तार 

सीवान के लाल प्रशांत कुमार बने यूपी के नए पुलिस महानिदेशक

मेक इन इंडिया की सफलताएँ और विफलताएँ क्या हैं?

बिहार में घने कोहरे से अब बढ़ेगी ठंड,क्यों?

अयोध्या को मिलेगी 15000 करोड़ की सौगात,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!