भगवानपुर के प्रकाश ने दधीचि देहदान समिति को सम्पूर्ण देह दान किया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
दुनिया में कुछ लोग होते है जो अलग से कुछ कर अपने को समाज का पथ प्रदर्शक बन जाते है । इसी कड़ी में एक युवक का नाम जुट गया है । जो अपना सम्पूर्ण शरीर दधीचि देहदान समिति बिहार को दान दे दिया है । इस युवक की इस कदम की समाज में चारो ओर सराहना हो रही है ।
प्रखंड क्षेत्र के जलपुरवां गांव के ब्रजकिशोर सिंह व कमला देवी के 29 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार सिंह ने मृत्योपरांत अपना सम्पूर्ण शरीर दान कर दिया है।
राज्य के दधीचि देहदान समिति बिहार को उसने निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा के लिए मृत्योपरांत अपना सम्पूर्ण शरीर दान करने का संकल्प लिया है। ऐसा करके वह संस्था के अंगदानी परिवार में शामिल हो गया है। ऐसा करने वाला वह प्रखंड का पहला युवक है। इसके लिए उसे 24 दिसम्बर को संस्था की तरफ से सम्मान पत्र भी प्राप्त हुआ है। संस्था ने उसके एवं उसके समस्त परिवार के स्वस्थ , दीर्घायु एवं मंगल जीवन की कामना की है।
उसने यह संकल्प लेकर मिसाल कायम किया है। युवक प्रकाश ने बताया कि उसने अलग करने की सोंच के तहत यह कदम उठाया। इसमें उसे परिवार का भी समर्थन मिला है। उसके इस कदम को उसके भाई अनुज कुमार सिंह, बहन अंजलि कुमारी, ग्रामीण सुमन्त कुमार, टुनटुन साह, विकास कुमार, योगेन्द्र सिंह, अभय सिंह व अन्य लोगों ने काफी सराहनीय बताया है।
यह भी पढ़े
कोहरे के कारण धीमी हुई ट्रेन की रफ्तार,कैसे?
संवर्धन कार्यक्रम-सभी प्रखंडों में की जाएगी कुपोषित बच्चों की पहचान
रघुनाथपुर निवासी डॉ• मुकुल सिंह बने पटना रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव,लोगो ने जताई खुशी
बिहार के गया एयरपोर्ट पर विमान हाइजैक!