मशरक की खबरें : डीडीसी ने बीएलओ के साथ किया बैठक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड मुख्यालय के चुनाव सभागार में प्रखंड के सभी बीएलओ की बैठक आयोजित की गयी जिसमें सारण डीडीसी प्रियंका रानी ने भाग लिया। बैठक में उन्होंने कहा कि पीएसी और डीएससी मतदाताओं की प्रतिशत वेरीफाई करने के लिए सब सभी बीएलओ से जायजा लिया उन्होंने कहा कि जो सभी कमी है उसे अभिलंब पूरा करें नहीं तो चुनाव आयोग द्वारा कानूनी कार्रवाई सहने के लिए तैयार रहिए। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी , शिक्षक संतोष कुमार सिंह, कुमार प्रमोद ,विकास कुमार विकी ,अरविंद कुमार सिंह रजनीकांत राम सिंह काफी संख्या में बीएलओ उपस्थित रहे।
मशरक के बड़ी मुसहर टोली गांव में 500 लीटर महुआ फास नष्ट
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के बड़ी मुसहर टोली गांव में एएलटीएफ टीम में नेहा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ अवैध शराब को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया। मौके पर एएलटीएफ टीम में शामिल नेहा कुमारी ने बताया कि बड़ी मुसहर टोली गांव में शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें खेतों और जंगलों में छुपा कर रखा गया 500 लीटर महुआ फास नष्ट कर दिया गया। वही गैलनों में आग लगा दी गई।उन्होंने बताया कि शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा।
यह भी पढ़े
कृष्ण जन्मभूमि मंदिर और शाही ईदगाह विवाद क्या है?
भारतीय मुद्रा का अंतर्राष्ट्रीयकरण क्या है
क्या नये संसद भवन पर प्रश्न नहीं किए जा सकते है?
नीतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद सक्रिय हो गए है,कैसे?